जबलपुर के मैहर स्थित मां शारदे भवानी का ट्रेन के जरिए कर सकते हैं दर्शन
रिपोर्ट : अंकित कुमार सिंह
सीवान. मध्य प्रदेश के जबलपुर अंतर्गत मैहर स्थित मां शारदे भवानी का दर्शन करना चाहते हैं, तो आप सीवान जक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का सहारा ले सकते हैं. श्रद्धालु मां शारदे के दर्शन कर सकें, इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल ने मैहर स्टेशन पर एक दर्जन ट्रेनों को 5 मिनट तक ठहराव प्रदान करने का फैसला किया है. बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के मैहर में नवरात्र मेला लगता है. इस मेले के मद्देनजर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च से 5 अप्रैल तक कई ट्रेनें मैहर स्टेशन पर 5 मिनट के लिए रुकेंगी.
दरअसल, चैत्र नवरात्र में मैहर भवानी यानी मां शारदे के दर्शन करना व पूजा-अर्चना करना काफी शुभ माना जाता है. नवरात्र में मां शारदे भवानी का दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त मैहर जाते हैं. अगर आप सीवान के हैं और आप भी मैहर स्थित मां शारदे भवानी का दर्शन करना चाहते हैं तो आप सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली लोकमान्य तिलक, चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस, छपरा-सूरत एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनों का सहारा ले सकते हैं.
.
Tags: Chaitra Navratri, Siwan news, Train Time Table