रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह
सीवान. केले का एक घवद पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है. देखने वाले हैरत में हैं तो इस केले का दाम (Banana Prices) भी सबको चौंका रहा है कि आखिर इस केले की खासियत क्या है जो कीमत हजारों में है! अमूमन बाजारों में 300 से लेकर 500 रुपये तक में एक घवद केला मिलता है. जिले के महाराजगंज प्रखंड के पोखरा बलिया माधोपुर में एक घवद केले का दाम 15,000 रुपया तक लगा है. इस केले से जुड़ी तमाम खास बातें ही इसकी कीमत की वजह बन रही हैं.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह कोई साधारण केला नहीं बल्कि इंडियन और सिंगापुरी केले का क्रॉस ब्रीड है. घवद की लंबाई 10 फीट है, जिसे लोग कौतूहल भरी नजरों से देख रहे हैं. यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. केले के मालिक दिग्विजय तिवारी ने बताया वह हाजीपुर से इस केले के पौधों को 2 साल पहले लाए थे. उस वक्त एक पौधे की कीमत 1100 रुपये पड़ी थी. उन्होंने कहा सिर्फ दो ही पौधे क्रॉस ब्रीड से तैयार हुए.
तिवारी के मुताबिक सिंगापुरी केले के क्रॉस ब्रीड के पौधे का रिप्लांटेशन किया गया. हालांकि इसके फल में अंतर आया. उन्होंने लगभग 1 कट्ठे में केले की खेती की, जिसमें 4 से 5 पौधे सिंगापुरी क्रॉस ब्रीड के रिप्लांटेशन करके लगाए. रिप्लांटेशन वाले पौधे से सिर्फ 3 से 5 फीट के घवद ही हो रहे हैं. ओरिजिनल सिंगापुरी क्रॉस ब्रीड के पौधे में 8 से 10 फीट का घवद तैयार हो रहा है. लेकिन इसे लेकर स्थानीय लोगों में शक भी पैदा हुआ कि यह जंगली, पहाड़ी या जहरीला तो नहीं!
तिवारी ने कहा सबका शक दूर करने के लिए उनके परिवार ने घवद से 2 फीट केला काटकर उसकी सब्जी बनाई और मुरीद हो गए. कुछ बचे केले को उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों में बांट दिया. बावजूद इसके अभी 8 फीट का घवद बचा है. दिग्विजय ने कहा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केले का दाम बढ़ा है, पर फिलहाल वह बेचने के मूड में नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fruits sellers, Siwan news
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!