होम /न्यूज /बिहार /Siwan News: सीवान में अतिक्रमणकारी हो जाएं सावधान, अब चलेगा कार्रवाई वाला अभियान

Siwan News: सीवान में अतिक्रमणकारी हो जाएं सावधान, अब चलेगा कार्रवाई वाला अभियान

सीवान जिला प्रशासन सार्वजानिक जल स्त्रोतों को अतिक्रमणकारियों से करेंगे मुक्त 

सीवान जिला प्रशासन सार्वजानिक जल स्त्रोतों को अतिक्रमणकारियों से करेंगे मुक्त 

सीवान जिला प्रशासन सार्वजनिक जल संरचनाओं आहर, नहर, पईन, तालाब, पोखर, कुए आदि पर अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर दिख रहा है. ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: अंकित कुमार सिंह

    सीवान: बिहार के सीवान में जल स्रोतों के अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है. ऐसे लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा. सीवान जिले में जल संरक्षण को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहद अतिक्रमित जल स्रोतों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.

    जिला प्रशासन सार्वजनिक जल संरचनाओं आहर, नहर, पईन, तालाब, पोखर, कुए आदि पर अतिक्रमण को लेकर काफी गंभीर दिख रहा है. जलस्त्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर युद्धस्तर पर न केवल अभियान चलाया जाएगा बल्कि इसकी प्रतिमाह समीक्षा भी की जाएगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग प्रतिमाह प्रतिवेदन पोर्टल पर भी अपलोड करेगा.

    चयनित 11 अवयवों को कराना है अतिक्रमण मुक्त

    जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विस्तृत कार्य योजना तैयार की है. गौर करने वाली बात यह है कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चयनित 11 अवयवों को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करना है. इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही किए जाने पर तत्काल प्रभाव से विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं अपर समाहर्ता को हर मह इस अभियान की जानकारी देनी होगी.

    पोर्टल पर अपलोड करनी होगी जानकारी

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा अभियान की सफलता को लेकर विशेष पोर्टल बनाया गया है. जहां अपर समाहर्ता को हर माह के अंत में माहवारी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. इसके बाद मुख्यालय स्तर पर अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान की उच्च स्तरीय समीक्षा की जाएगी. अभियान कहां किस रूप में संचालित किया गया, कहां-कहां इसमें सफलता मिली और इसमें कहां और किस प्रकार के सुधार की जरुरत है, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक मंथन किया जाएगा.

    अतिक्रमणकारियों में दहशत का है माहौल

    दरअसल, सीवान जिले के 19 प्रखंडों में कई ऐसे जल स्त्रोत है जिसका अतिक्रमण कर मकान और खेत खलियान बनाकर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है. वहीं कई जल स्रोतों को तो अवरुद्ध कर झोपड़ी, पलानी और सहन बनाकर कब्जा जमाया गया है. नोटिस जाने के बावजूद अतिक्रमणकारी अतिक्रमण मुक्त नहीं कर रहे हैं. वही आदेश आने के बाद से ऐसे अतिक्रमणकारियो में दहशत का माहौल कायम हो गया है तथा वे सेटिंग करने के फिराक में घूम रहे हैं.

    अतिक्रमित जल स्रोतों को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई

    सीवान के अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारीने बताया कि विभागीय निर्देश मिलने के बाद इस कार्य योजना पर विस्तृत रूप से कार्य करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. जल्द ही अतिक्रमण जल स्रोतों को चयनित कर करवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तत्पश्चात जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराकर कारगर बनाया जाएगा ताकि आने वाले समय में वे उपयोग में आ सके.

    Tags: Bihar News in hindi, Siwan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें