सीवान यमन में तख्ता पलट को लेकर बिगड़े हालात के बीच वहां रोजी रोटी के लिए गए भारतीयों की स्थिति काफी खराब है. उनमे सीवान का एक युवक भी फंसा है. युवक की वापसी को लेकर उसके परिजन काफी परेशान और चिंतित हैं.
सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित कंधवारा गांव का रहने वाला भरत कुमार यादव अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने की गरज से पांच माह पूर्व यमन में काम करने गया. जहां बरोदा अन्वेशा इंजीनियरिंग कंपनी में उसे फीटर के रुप में नौकरी मिली. लेकिन पिछले दिनो यमन में हुए विद्रोह से बिगड़े हालात की खबर सुन उसके परिजन काफी परेशान और चिंतित हैं और अब उसके वतन वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं.
यमन गए भरत यादव के परिजनों का कहना है कि यमन में बिगड़े हालात के कारण कंपनी में काम-काज ठप हो गया है और भरत सहित उसमे काम करने वाले करीब 600 भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं. जिनका कंपनी से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है.
फोन पर भरत से हुई बातचीत के अनुसार कंपनी के सारे वर्कर कंपनी के हीं कैंपस में लगे एक कैंप में किसी तरह छिप कर जिंदगी गुजार रहे हैं. जहां खाना-पानी की भी व्यवस्था नहीं है.
अपने घर की बिगड़ी दशा सुधारने की नियत से सात संमदर पार कमाने गए भरत की वापसी के लिए अब उसके परिजनों को अपने देश और सरकार से हीं आस है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 01, 2015, 12:46 IST