होम /न्यूज /बिहार /Patna: सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में चली गोलियां, जहानाबाद के छात्र की ऑन स्पॉट मौत

Patna: सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में चली गोलियां, जहानाबाद के छात्र की ऑन स्पॉट मौत

पटना में सरस्वती पूजा जुलुस के दौरान हुई फायरिंग में जहानाबाद के युवक की मौत हो गई

पटना में सरस्वती पूजा जुलुस के दौरान हुई फायरिंग में जहानाबाद के युवक की मौत हो गई

Firing In Sarswati Puja Julus: सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में चली गोली का शिकार जहानाबाद जिले का एक छात्र हुआ जिसकी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पटना में ये घटना पटना विश्वविद्यालय के मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई
गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई
फायरिंग की ये घटना पुलिस की मौजूदगी में ही हुई

पटना. शुक्रवार की शाम राजधानी पटना में एक ऐसी वारदात हुई जो अपने साथ कई सवाल खड़े कर गई. दरअसल सरस्वती पूजा के विसर्जन के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के छात्रों का विसर्जन जुलूस निकला था. यह जुलूस जब नाला रोड में पहुंचा तो वहां छात्रों के बीच मौजूद असामाजिक तत्वों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. यह सारा कुछ पुलिस की मौजूदगी में होता रहा. धीरे-धीरे विसर्जन जुलूस आगे बढ़ता गया और गांधी मैदान थाना क्षेत्र के कारगिल चौक से आगे एसएसपी ऑफिस के पास हो रही इस फायरिंग का शिकार एक छात्र हो गया.

गोली लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 23 साल के छात्र का नाम धीरज कुमार बताया जाता है जो मूल रूप से जहानाबाद का रहने वाला था. पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोली चलाने वाले छात्र की पहचान की जा रही है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सबसे बड़ा सवाल यही है कि खुद पटना पुलिस के अधिकारी मानते हैं कि भीड़ से गोली चल रही थी तो भीड़ में मौजूद सुरक्षा के लिए तैनात सिटी एसपी, डीएसपी और पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी आखिरकार क्या कुछ कर रहे थे?

उन्होंने फायरिंग को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया? बहरहाल इस घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान और छापेमारी में जुट गई है लेकिन पटना विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं. एक बार फिर इस घटना ने साबित कर दिया है कि पटना विश्वविद्यालय के छात्रावासों पर अवैध तरीके से असामाजिक तत्वों का कब्जा है, जो जब चाहें, जहां चाहें आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. उनमें ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही प्रशासन का.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Patna university

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें