आम तौर पर शादियों में सात फेरे लेने का प्रचलन है और जोड़े सात फेरे लेकर ही शादी के बंधन में बंधते हैं लेकिन बिहार के सुपौल में इन दिनों जोड़े सात की बजाय आठ फेरे ले रहे हैं. जिला प्रशासन ने स्वच्छता के प्रति एक अनोखा और दिलचस्प जागरूकता अभियान शुरु किया है.
दरअसल स्वच्छता अभियान को लेकर जिला प्रशासन दूल्हे-दुल्हन से अब सात फेरे की जगह 8 फेरे लगवा रहा है. प्रशासन के इस पहल की चर्चा हर जगह शुरु है. सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड की महिला बीडीओ ने जन प्रतिनिधि सहित अधिकारियों की टीम बनाई है. टीम के सभी सदस्य बगैर निमंत्रण भी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तैयार रहते हैं.
टीम में शामिल सदस्यों का काम वैवाहिक उत्सव में शामिल होकर सिर्फ भोज खाना नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के उद्देश्य से वर-वधू से आठ फेरे लगवाना भी है. शुक्रवार की देर रात ऐसे दर्जनों वैवाहिक स्थल पर पहुंचे अधिकारियों और उनकी टीम के सदस्यों ने वर-वधुओं से आठ-आठ फेरे लगवाए और वर-वधू के साथ-साथ शादी समरोह में शामिल लोगों से भी स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान देने की अपील की.
हांलांकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शादी-विवाह में जोड़े से 7 फेरे लगाए जाते रहे है. बसन्तपुर प्रखंड की बीडीओ रचना भारतीया ने प्रखंड क्षेत्र में नई पहल के जरिये लोगों को जागरुक कर रही हैं. बीडीओ साहिबा ने जोड़े से 8 फेरे लगवाने के बाद नव दंपति को शादी की शुभकामनाएं भी दी.
बीडीओ ने बताया कि जब तक खुले में शौचमुक्त और गंदगी समाप्त नहीं होती तब तक विकास संभव नहीं है. शादी में लाखों खर्च कर यदि घर में शौचालय नहीं बनाया तो विकास की बात बेईमानी होगी इसीलिए अनोखी पहल के जरिये दूल्हे-दुल्हन से आठ फेरे लगवा रहे हैं और संकल्प लेने के साथ नव दंपत्ति खुश भी नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 24, 2018, 17:04 IST