सुपौल. लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर एक बार फिर हमला बोला है. बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो मेरे परिवार को तोड़ सकते हैं. वो मेरे सिर से चाचा (पशुपति कुमार पारस) का हाथ हटा सकते हैं. लेकिन पूरे बिहार (Bihar) के चाचा-दादाओं का मेरे सिर से हाथ कैसे हटा सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो (नीतीश कुमार) मेरे साथ जितना अन्याय करेंगे हम उतने ही मजबूत होंगे.
चिराग ने कहा कि अगर मुझे सत्ता का सुख भोगना होता, तो मुझे बहुत छोटा सा काम करना पड़ता कि नीतीश कुमार के सामने झुकना होता. बिहार सरकार में मेरे दो मंत्री होते, केंद्र में भी मंत्री होते. लेकिन अगर मैं यह करता तो अपने पिता के चित्र के सामने खड़ा भी नहीं हो सकता. एलजेपी सांसद ने कहा कि 2020 में जनादेश ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. वो बिहार के तीसरे नंबर की पार्टी बन कर रह गए हैं. आधे से अधिक विधायक उनके हार गए. लेकिन कृपा से वो फिर बिहार के सीएम बन गए. इस बार का जनादेश उनके लिए नहीं था.
चिराग पासवान ने बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित की हत्या पर सवाल उठाते हुए सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की. आज विजयोत्सव मना रहे हैं. रोहित का परिवार दुख में है और यह उत्सव मना रहे हैं. रोहित की हत्या प्रशासन के द्वारा की गई, उस किले में अवैध धंधे के खिलाफ आवाज उठाया. इसमें नीतीश कुमार का हाथ नहीं है, तो किसका हाथ है. आज वो खुद अपने बिहारियों को इज्जत सम्मान नहीं दे पाते हैं. आज हमारे लोग बाहर जा रहे है किसकी वजह से मुंबई, दिल्ली का कोई लड़का आज तक रोजगार के लिए बिहार नहीं आया है, क्योंकि हमारे प्रदेश में सुविधा नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Chirag Paswan, CM Nitish Kumar