सुपौल. सुपौल के सुखपुर गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ है. इस मेले का उद्घाटन करने बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव आए हैं. इस मौके पर उन्होंने आज पूरे बिहार की माताओं से अपनी बेटियों को डॉक्टरी पढ़ाने की अपील की है.
सदर प्रखंड के सुखपुर गांव में आयोजित स्वास्थ्य मेले के विभिन्न संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद सभी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कुछ साल पहले तक अस्पतालों में डॉक्टरों के बैठने तक कि जगह नहीं थी. हालात ऐसे थे कि वहां रात को कुत्ते भौंका करते थे. लेकिन इस सरकार में स्वास्थ्य पर बेहतरीन काम हुआ है, जिसका नतीजा है पहले महज 5 से 6 मेडिकल कॉलेज में मात्र 50 सीटें थीं. बिहार में अब 17 से अधिक मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. आने वाले समय में इससे डॉक्टरों की कमी दूर होगी. वहीं उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं से कहा कि बिहार में महिला डॉक्टरों की कमी है, आप सब अपनी बेटियों को मेडिकल की पढ़ाई करवाएं. उन पर ध्यान दें.
उन्होंने कहा कि पहले बिहार में नर्स केरल से आती थीं, लेकिन अब कई एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज से बिहार की बेटियां पढ़ कर बाहर आ रही हैं और मानव सेवा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार अब आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. मंत्री ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए समय से खाने और सोने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते रहना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Health Facilities, Supaul News