. सुपौल (Supaul) के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मजरुआ गांव में एक मनचले युवक को शादी करना भारी पड़ गया. युवक पर एक शादीशुदा महिला (married woman) ने उसके साथ इश्क लड़ाने का आरोप लगाकर भरे मंडप में उसकी शादी रुकवा दी. बताया गया कि गांव की ही एक शादी शुदा महिला से उसका इश्किया कनेक्शन रहा. जैसे ही उसने उसे धोखा देकर शादी के मंडप पर चढ़ना चाहा तो मंडप तक जा पहुंची शादी शुदा प्रेमिका ने घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा किया. उसने शादी रुकवा कर बारात और दूल्हे को बंधक भी बना लिया.
दरअसल, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा की एक महिला का गांव के ही अरुण साह से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला पुर्व से शादीशुदा है और उसका ससुराल राघोपुर थाना क्षेत्र के हुलास में है. उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन अपने ही गांव के अरुण से वो इश्क लड़ा बैठी और उसके साथ जीने मरने की कसमें खाने लगी.आरोप है कि इसी बीच महिला ने कथित प्रेमी अरुण से एक बच्चे को भी जन्म दिया. महिला अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके त्रिवेणीगंज के मचहा गांव में ही रहने लगी.
दोनों का मिलने- जुलने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इस बीच अरुण की शादी तय हो गई और वो अपनी प्रेमिका को धोखा देकर मजरुआ गांव की एक लड़की से शादी रचाना चाह रहा था, लेकिन इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई. जिसके बाद कथित प्रेमिका ने शादी के मंडप तक पहुंच कर शादी रुकवा दी. अरुण की शादी खुद करवाने की मांग करने लगी. जिसमें महिला के साथ उसके पिता और ग्रामीण भी शामिल हैं. ये हाईवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. गांव के लोग इसे पंचायत के जरिये सुलझाने में लगे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 13, 2021, 21:11 IST