हंगामा करते शिक्षक
बिहार के सुपौल में प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान के बाद भी मानव श्रृंखला का आयोजन फ्लॉप साबित हुआ. जिले के त्रिवेणीगंज के एसडीओ विनय कुमार सिंह पर एक शिक्षक के ने बच्चों की कम उपस्थिति के कारण गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है.
मामला इस कदर तूल पकड़ा कि सुपौल के त्रिवेणीगंज में शिक्षक संघ भड़क गया और एसडीओ के अभद्र व्यवहार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आरोप के मुताबिक रविवार को बाल विवाह और दहेज उन्मूलन अभियान के समर्थन में बनाई गई मानव श्रृंखला के क्रम में त्रिवेणीगंज प्रखंड के एक स्कूल में जब अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह पहुंचे तो वहां बच्चों की कम उपस्थिति दिखी.
इस दौरान एसडीओ ने आपा खोकर शिक्षक के साथ गाली-गलौज किया. इस संदर्भ में एसडीओ विनय कुमार सिंह ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है, जबकि शिक्षक संघ ने एसडीओ के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया है.
अभिषेक मिश्रा की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Supaul News