सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ में गांव के ही कुछ लड़को ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रेप के बाद पीड़ित को चुप करने के लिए उसका वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता के परिजन ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में सदर पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने में बार बार टालमटोल करने का भी मामला सामने आया है. बता दें कि पीड़ित लड़की दलित वर्ग से ताल्लुक रखती है.
थाना में दिये आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी 19 मार्च से ही लापता थी. काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली की गांव के ही कुछ लोग उसे उठा कर अपने साथ ले गये हैं. जिसके बाद पीड़ित पिता ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से न्याय कि गुहार लगायी, लेकिन पुलिस ने मामले में टालमटोल कर पिता को लौटा दिया. इसी बीच पीड़ित लड़की को आरोपियों ने 22 मार्च को कुम्हैट पुल के पास छोड़ दिया. जिसके बाद बदहवास पीड़िता ने घर पहुंच कर मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी.
इस बाबत पीड़ित पिता ने बताया कि गांव पड़ोस के बेचन ठाकुर के पुत्र जगदीश ठाकुर अपने 4-5 मित्रों के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. जिसके बाद से वो न्याय के लिए सदर थाना का चक्कर काट रहे हैं. वहीं इस मामले में पुलिस ने लड़की के बरामद होने के दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जिससे अब रेप जैसी वारदात में पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद न के बराबर है. वहीं, सदर एसडीपीओ इंद्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है ओर जल्द ही इसके आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Crime In Bihar, Crime News, Kidnapping Case, Minor girl rape, Minor Girl Rape Case