पूर्णिया में बाढ़ व कटाव से राहत के लिए पूर्णिया में कुल 8 योजनाओ की शुरुआत
रिपोर्ट- विक्रम कुमार झा
पूर्णिया. सीमांचल में हर साल बाढ़ की तबाही से लाखों घर बर्बाद होते है और डूब जाते हैं. कई लोगों का परिवार बिछड़ जाता हैं. अब बस कुछ दिन बाद बरसात की शुरुआत होते ही नदियों का उफान भी बढ़ेगा और तब बाढ़ तबाही मचायेगी. बाढ़ से नियंत्रण पाने के लिए बिहार सरकार ने पूर्णिया जिलों में कुल 8 योजनाओं की शुरुआत कर दी हैं और बाढ़ से राहत पाने के लिए कटाव एवं सुरक्षारोधी कार्य के लिए तैयारी शुरू की है. बाढ़ पीड़ित क्षेत्र को दुरुस्त करने के लिए निर्धारित समय 15 मई 2023 से पूर्व पूरा करने का लक्ष्य हैं, जिससे लाखों लोगों को बाढ़ जैसी आपदा से राहत मिलेगी.
बाढ़ से निपटने की तैयारी पर जानकारी देते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा वर्ष 2023 की संभावित बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जिले में 8, अररिया जिले में 8, किशनगंज जिले में 21 और कटिहार जिले में 9 योजनाओं पर कार्य कराया जा रहा है. जिससे लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी.
15 मई तक पूरा करने का निर्देश
मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बिहार के सीमांचल क्षेत्र के चार जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार एवं किशनगंज में नेपाल से आने वाली कई नदियां जैसे- परमान, बकरा, कनकई, महानंदा, डॉक, दास आदि- प्रवाहित होती हैं. इन जिलों में बाढ़ अवधि में होने वाले कटाव का संज्ञान लेते हुए जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं द्वारा गठित टीम ने दो बार कटाव स्थलों का सड़क मार्ग एवं नदी मार्ग से सघन निरीक्षण किया.उक्त समिति ने कटाव का प्रमुख कारण नेपाल से आने वाले नदियों का छिछला होना, इनमें गाद की मात्रा अधिक होना और तेज बहाव होने के कारण गाद का नदियों के एक किनारे पर जमा होना, जबकि दूसरे किनारे पर कटाव होना आदि बताया गया.
इन जगहों पर चल रहा काम
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में पूर्णिया जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र में महेश बथना और चनकी ग्राम, गेरिया, रमनी, बिजुलिया, कोचका एवं सिंघिया, सिमलबाड़ी नगराटोला, पोखरिया ग्राम, मनवारे ग्राम एवं अन्य स्थलों पर कटाव निरोधक कार्य प्रगति पर है, जिसे निर्धारित समय 15 मई 2023 के पूर्व कार्य पूरा किया जाना है. वहीं उन्होंने बाढ़ कटाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए गाद की सफाई, टीलों की कटाई आदि के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये.
.
Tags: Flood
पहली मूवी से बनीं रातोंरात स्टार, 2 बार की शादी, पति के इलाज में खर्च हुई पूरी कमाई, एक्ट्रेस की दुखभरी कहानी
श्रेयस अय्यर का अलग ही है रवैया, मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों को नहीं, किचन में मां को करते हैं स्लेज
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान