सुपौल. बिहार में शराबबंदी कानून के बाद भी छुप-छुपकर दारू पीने वालों का ‘नशा उतारने’ का इन दिनों पुलिस ने अभियान चला रखा है. सुपौल के पंजाब नेशनल बैंक के स्टाफ भी दफ्तर में बैठकर जाम से जाम टकरा रहे थे कि अचानक पुलिसवाले पहुंच गए और बैंककर्मियों का ‘मूड बिगाड़’ दिया. शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने बैंक के मैनेजर समेत 3 लोगों को ऑन-द-स्पॉट धर दबोचा.
शराबबंदी कानून के उल्लंघन का नया मामला सुपौल के पंजाब नेशनल बैंक का है, जहां बैंककर्मी शराब पार्टी कर रहे थे. पीएनबी के पीपरा खुर्द ब्रांच में हो रही इस पार्टी के दौरान ही पुलिस ने छापा मारा जिसमें मैनेजर सहित अन्य तीन स्टाफ को पुलिस ने शराब पीते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में पीएनबी के मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, क्लर्क और रिलेशनशिप मैनेजर शामिल हैं.
बैंक परिसर के अंदर ही शराब पार्टी चल रही थी एक गुप्त सूचना पर सदर पुलिस ने वहां से विदेशी शराब की बोतल के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाने में ब्रेथ एनेलाइजर से जांच की गई जिसमें सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने मौके से दो खाली बोतल, एक पानी की बोतल ओर 4 मोबाईल भी जब्त किए हैं. ये सभी बैंक कर्मी दफ्तर में बैठकर ही जाम छलका रहे थे.
पुलिस जब बैंक के अंदर पहुंची तो वे सभी लोग शराब पी रहे थे. इस घटना को लेकर आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां हर शाम जाम छलकता था. पुलिस की मानें तो एक घंटे पहले से ही शराब की पार्टी चल रही थी. इधर बैंक कर्मियों के पकड़े जाने से बैंक का कामकाज प्रभावित होने की संभावना है. दरअसल जिले में शराबबंदी के बाबजूद रोजाना जाम छलक रहे हैं. नेपाल और झारखण्ड सहित हरियाणा निर्मित शराब यहां महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध हो रही है. इसी वजह से रोज जाम छलकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Liquor Ban, Punjab national bank, Supaul News