VIDEO: बार बालाओं के ठुमके के बीच गोलियों से थर्रा उठा सुपौल
News18 Bihar Updated: August 27, 2018, 4:36 PM IST
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघेश्वर-सुपौल मुख्य मार्ग को पटेल चौक के समीप जाम कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीण आगजनी करने पर आमादा हैं.
- News18 Bihar
- Last Updated: August 27, 2018, 4:36 PM IST
बिहार के सुपौल जिले में झूलन के मेले में देर रात हिंसा हो गई. झूलन के मेला में आर्केस्ट्रा डांस चल रहा था. देर रात ऑर्केस्ट्रा डांस अश्लीलता में तब्दील हो गया जिसका तीन चार लड़कों ने विरोध किया. इसके बाद मंच पर बैठे एक युवक ने बंदूक लहराना शुरू कर दिया.
बंदूक लहराने की घटना के बाद शंकर मंडल नामक युवक ने 15 राउंड फायरिंग कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है. झूलन के मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्चस्व जमाने के लिए 15 राउंड फायरिंग की गई जिसमें दो युवक घायल हो गए. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बिहार में प्रशासन से बिना अनुमति लिए बड़े आयोजन किए जाते रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. नियमों के अनुसार जनसमूह से जुड़े आयोजन करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक होता है लेकिन बिहार में अक्सर बिना प्रशासन की अनुमति के ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं. ऐसे आयोजनों में बहुत भीड़ होती है. कम भीड़ के दौरान भी आर्केस्ट्रा या अन्य कार्यक्रमों में वर्चस्व जमाने के लिए हिंसा होती रहती है. सुपौल जिले में हुई यह हिंसा ऐसे मामलों की अगली कड़ी है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघेश्वर-सुपौल मुख्य मार्ग को पटेल चौक के समीप जाम कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीण आगजनी करने पर आमादा हैं. वहीं डीएसपी विद्यासागर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले में जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है.रिपोर्ट - अमित झा
ये भी पढ़ें -
बंदूक लहराने की घटना के बाद शंकर मंडल नामक युवक ने 15 राउंड फायरिंग कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की है. झूलन के मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्चस्व जमाने के लिए 15 राउंड फायरिंग की गई जिसमें दो युवक घायल हो गए. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
बिहार में प्रशासन से बिना अनुमति लिए बड़े आयोजन किए जाते रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं. नियमों के अनुसार जनसमूह से जुड़े आयोजन करने से पहले प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक होता है लेकिन बिहार में अक्सर बिना प्रशासन की अनुमति के ऐसे आयोजन किए जाते रहे हैं. ऐसे आयोजनों में बहुत भीड़ होती है. कम भीड़ के दौरान भी आर्केस्ट्रा या अन्य कार्यक्रमों में वर्चस्व जमाने के लिए हिंसा होती रहती है. सुपौल जिले में हुई यह हिंसा ऐसे मामलों की अगली कड़ी है.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंघेश्वर-सुपौल मुख्य मार्ग को पटेल चौक के समीप जाम कर दिया है. आक्रोशित ग्रामीण आगजनी करने पर आमादा हैं. वहीं डीएसपी विद्यासागर ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले में जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया है.रिपोर्ट - अमित झा
ये भी पढ़ें -
भोजपुर में माले नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव
बिहियां उपद्रव केस : हत्याकांड और महिला को नंगा घुमाने के आरोपियों का होगा स्पीडी ट्रायल
VIDEO : वोटिंग से पहले जनप्रतिनिधियों की ऐश, जाम लेकर बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सुपौल से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: August 27, 2018, 12:21 PM IST