तेजस्वी यादव से आज सीबीआई पूछताछ करेगी. वहीं उनकी बहन मीसा भारती से ईडी आज पूछताछ करेगी.
नई दिल्ली. राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में शनिवार को यानी कि आज लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा मीसा भारती को ईडी ने बुलाया है. ईडी जमीन के बदले नौकरी मामले में मीसा भारती से पूछताछ करेगी. वहीं दूसरी तरफ सीबीआई तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी. तेजस्वी यादव सीबीआई दफ्तर पहुंच चुके हैं. सीबीआई ही इस घोटाले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें धन शोधन के मामले की जांच ईडी कर रही है.
सीबीआई दफ्तर पहुंचने से पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा एजेंसियों का सहयोग किया है. लेकिन देश में स्थिति यह है कि लड़ना बहुत मुश्किल हो गया है. लेकिन हमने इसके खिलाफ लड़ने का फैसला किया है और हम जीतेंगे. बता दें कि इससे पहले पिछले साल जुलाई और दिसंबर के महीने में भी ईडी ने मीसा भारती और उनके पति शैलेश को पूछताछ के लिए बुलाया था. पिछले साल ही सितंबर के महीने में ईडी ने मीसा भारती की संपत्तियों को जब्त भी कर लिया था.
बता दें कि सीबीआई ने तीन बार तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए समन जारी किया था. लेकिन तेजस्वी यादव पेश नहीं हुए थे. यहां तक तेजस्वी ने समन को कोर्ट में चुनौती दी और तर्क दिया था कि बिहार में बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पाएंगे. लेकिन अदालत ने इन तर्कों को खारिज करते हुए कहा था कि शनिवार को सदन की कार्यवाही नहीं होती है. ऐसे में इस दिन वह पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में प्रस्तुत हो सकते हैं.
बता दें कि बीते 15 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाले से जुड़े एक मामले में दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए थे. यह मामला प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान लालू के परिवार को कथित तौर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है.
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अपने आरोप पत्र में कहा कि भारतीय रेलवे के निर्धारित मानदंडों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्तियां की गईं. इसमें नौकरी के बदले में उम्मीदवारों द्वारा सीधे या अपने करीबी रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के जरिए राजद प्रमुख एवं तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को बाजार दरों से काफी कम कीमत पर जमीन बेचने का भी आरोप लगाया गया है. (इनपुट एजेंसी से)
.
Tags: CBI, Tejashwi Yadav
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 4 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS