बिहार (Bihar) समेत समस्तीपुर के लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं. यहां भी और जगहों की तरह ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से लोग जंग लड़ रहे हैं. ऑक्सीदन से निपटने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सामने आए हैं. उन्होंने जिला प्रशाससन को लोगों की मदद के लिए दो ऑक्सीजन गैस प्लांट , 4 वेंटिलेटर मशीन , चार पोर्टेबल एक्सरे मशीन के लिए क्षेत्रीय सांसद विकास निधि से 2 करोड़ रुपए जारी किया है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के द्वारा यह राशि वर्ष 2019- 20 की है जो खर्च नहीं हो पायी थी. इसको लेकर समस्तीपुर जिला अधिकारी शशांक शुभंकर को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के द्वारा कहा गया है कि समस्तीपुर के लोग कोविड-19 महामारी से लगातार संघर्ष कर रहे हैं और यह उनके जीवन रक्षा के लिए कारगर साबित होगा.
बताते चलें कि समस्तीपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7189 हैं, जिनमे से अब तक 5586 लोग ठीक हो चुके है. वर्तमान में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1662 है. वहीं अब तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के द्वारा 275 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. समस्तीपुर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 18:45 IST