सरकार की जमीन पर बने शिव मंदिर पर प्रशासन का चला बुलडोजर (News18 Hindi)
वैशाली. बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मंदिर को तोड़ने के लिए पहुंची प्रशासन को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार देर रात मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया. मंदिर में स्थापित ‘भगवान’ की प्रतिमा को हटाने में प्रशासन के पसीने छूट गए, लेकिन किसी तरह पंडित जी को बुलाकर भगवान को पुलिस ने मंदिर से हटाया और पुलिस अपने कब्जे में लेकर चली गई.
दरअसल, वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहसा पूर्वी गांव में बिहार सरकार की भूमि पर बने मंदिर को गौरौल सीओ और बीडीओ ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया और रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने लोक शिकायत में की थी.
केले के कचरे से लाखों की कमाई कर बदली तकदीर, CM ने दिया ऋचा को सम्मान, जानिए क्या है कारोबार
कोर्ट में भी पहुंचा था मामला
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के एक व्यक्ति ने लोक शिकायत में आरोप लगाया था कि सरकारी रास्ते पर मंदिर बनाया गया है, जिससे आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है. लोक शिकायत से यह मामला हाई कोर्ट में गया था जहां से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश मिला था. उसी आदेश के आलोक में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.
मंदिर से मूर्ति हटाने को कोई न था तैयार
अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम उस समय परेशानी में पड़ गई जब मंदिर से मूर्ति हटाने को कोई तैयार नहीं हुआ. खुद पुलिस वाले भी मंदिर से भगवान को हटाने का पाप नहीं करना चाहते थे. इसके साथ ही लोग इसका विरोध भी कर रहे थे. हालांकि, बाद में प्रशासन ने मंदिर से भगवान शंकर की मूर्ति को पूरे विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर हटवाया और मूर्ति को दूसरे मंदिर में शिफ्ट करने की बात कही. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
.
Tags: Bihar News, Mahakal temple, Vaishali news
'जरा हटके जरा बचके' में विक्की संग क्यों नजर नहीं आई कैटरीना? डायरेक्टर का खुलासा, बोले-'वो फैमिली की बहू..'
एक जैसा चेहरा और उतनी ही खूबसूरती, 5 बॉलीवुड हीरोइन्स की बहनों को देख खा जाएंगे धोखा, 2 तो फिल्मों करती हैं काम
Adipurush: पंचवटी के कालाराम मंदिर पहुंची कृति सैनन, सीता गुफा में की आरती, लिया माता सीता का आशीर्वाद