पटना. बिहार के सोनपुर में नेशनल हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया गया है. लुटेरों का गैंग नेशनल हाइवे पर माइनिंग अधिकारी बनकर गाड़ियों की जांच के नाम पर गाड़ियों को रोकते थे. फिर कागजात और गाड़ियों की जांच करने के नाम पर अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते थे. सोनपुर पुलिस ने लुटेरों के गैंग के 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की निशानदेही पर बीती रात सोनपुर के नेशनल हाइवे से लूटी गई एक ट्रक भी बरामद किया गया है. पुलिस ने लूटेरों के पास से दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क और लूट में इस्तेमाल हथियार और कारतूस बरामद किया है.
सोनपुर ASP अंजनी कुमार ने बताया कि लुटेरों का गैंग बहुत शातिर अंदाज में अधिकारी बन कर नेशनल हाइवे पर लूटपाट करता था. लुटेरों पर कोई शक न हो इसके लिए ये लग्जरी गाड़ियों में नेशनल हाइवे पर रेकी करते थे, और शिकार को ऑफिसर वाला झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे. फिलहाल इस गैंग के 3 शातिर लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि इस गैंग में कई अन्य भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
एएसपी ने यह भी कहा कि ये प्रोफेशनल गैंग है और नेशनल हाइवे पर क्राइम करते हैं. लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करते थे. अभी तक 3 अपराधी गिरफ्तार किये गए हैं जिनकी क्राइम हिस्ट्री भी है. अभी भी कई अभियुक्त हैं जिनकी गिरफ्तारी अभी शेष है. बता दें कि ऐसी घटनाएं अक्सर सामने आ रही हैं जिसमें पुलिस या कोई ऑफिसर के छद्म रूप में अपराधी बड़े-बड़े अपराध कर जा रहे हैं और लोग दुविधा में रह जाते हैं. पुलिस के अनुसार लोगों के अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Big crime, Bihar News, Bihar police, Crime In Bihar, Crime News, Loot, Looting and robbery, Vaishali news