दबंग लड़को ने वैशाली कोचिंग सेंटर में छात्राओ के साथ छेड़छाड़ की (News18 Hindi)
वैशाली: बिहार में बेटियों की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठते रहें है. बावजूद इसके बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह विफल नजर आ रही हैं. ताजा मामला वैशाली के जंदाहा से है जहां एक कोचिंग में घुसकर दबंग मनचलों ने न सिर्फ नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म का प्रयास किया बल्कि उन्हें बचाने गए शिक्षक और छात्रों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
हद तो यह है कि जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने लड़कियों पर ही झूठ बोलने का आरोप लगा कर आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ थाना पहुंच कर थाने का घेराव कर दिया. किसी तरह मामले को शांत कराया गया जिसके बाद कोचिंग संचालक के बयान पर तीन नामजद और 20 अज्ञात युवको पर केस दर्ज किया गया.
हेडलाइट के नीचे तहखाना! BOLERO मॉडिफाई करवा कर की जा रही शराब की तस्करी, पुलिस भी हैरान
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को दिए बयान में कोचिंग संचालक ने बताया है कि वह अपने कोचिंग संस्थान में पढ़ा रहा था, जहां दूसरे कमरे में कुछ छात्राएं बैठकर क्लास शुरू होने का इंतजार कर रही थी. इसी बीच कन्हैया कुशवाहा, मोहन कुशवाहा और गौतम कुशवाहा अपने 20 लड़कों के साथ आया और छात्राओं के साथ बदसलूकी करने लगा. साथ ही सभी आरोपी लड़कियों के साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने का भी प्रयास करने लगे.
असामाजिक तत्वों ने कोचिंग में शिक्षक पर हमला किया
लड़कियों के रोने और चिल्लाने की आवाज पर कोचिंग संचालक रोहित और अन्य शिक्षक छात्राओं के कमरे में पहुंचे और लड़कियों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन देशी कट्टा और चाकू से लैश असामाजिक तत्वों ने शिक्षकों पर हमला कर दिया, जिसमें एक शिक्षक अनिल साहनी का सर फट गया. जबकि कोचिंग संचालक रोहित के साथ भी मारपीट कर सभी आरोपी फरार हो गए. बहरहाल पुलिस ने घायल शिक्षक कोचिंग संचालक और लड़कियों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Molestation, Vaishali news