मौके पर पहुंचे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवलाल महतो को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया.
वैशाली. भले ही दुनिया चांद पर पहुंच गए हो, लेकिन छोटी सोच और संकीर्ण विचार के लोग अब भी कोढ़ की तरह समाज में मौजूद है. इसका ताजा उदाहरण वैशाली (Vaishali) जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के हरपुर पंचायत में देखने को मिला है, जहां शराब के नशे में धुत पिता ने अपनी पुत्री की पहले बेरहमी से पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या (Father Killed Daughter) कर दिया. सगी पुत्री की हत्या के पीछे कारण यह बताया जा रहा है पुत्री होने से वह आक्रोशित था जिसको लेकर अक्सर पत्नी की पिटाई करता था.
लेकिन, इसबार उसने सारी सीमाओं को लांघ कर अपनी दरिंदगी का सबूत दे दिया है. बताया गया कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गोपाल निवासी देवलाल महतो पटना (Patna) में रहकर निजी नौकरी करता था. करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी काजल कुमारी ने एक पुत्री देवयानी को जन्म दिया था. जबकि देवलाल महतो अपनी पत्नी से पुत्र चाहता था. इसी बात को लेकर वह पत्नी की पिटाई करता था और गालियां देता था.
पहले डेढ़ महीने की मासूम को पीटा, फिर की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार कल वह अपने घर आया था और शराब के नशे में धुत था आते ही उसने पहले अपनी पत्नी की पिटाई की और फिर डेढ़ माह की मासूम को भी पिट डाला. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो अपनी पुत्री गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. काजल देवी को जब इस बात का एहसास हुआ कि उसकी पुत्री देवयानी मर चुकी है तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हुए इसके बाद मामले की जानकारी बिदुपुर थाना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने भगाने के दौरान किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवलाल महतो को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही हैं साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Daughter Murder, Vaishali news