वैशाली. बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले के गोरौल से है जहां बेखौफ अपराधियों ने साइबर कैफे में घुसकर कैफे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार को हुई ये घटना गोरौल थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित कौशल्या गैस एजेंसी के पास की है. कैफे संचालक का नाम विकास कुमार है जिसे अपाची बाइक सवार अपराधियों ने तीन गोलियां मारी जिससे कैफे संचालक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर और ग़ोरौल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि कैफे संचालक विकास गोरौल थाना क्षेत्र के चकब्यास गांव का रहने वाला था और स्टेशन रोड में साइबर कैफे चलाता था. आशंका जताई जा रही है कि विकास किसी केस में गवाह भी था और उसी को लेकर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद में जुटी हुई है लेकिन घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश भी है जिसका सामना पुलिस को भी करना पड़ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Murder, Vaishali news