वैशाली. बड़ी खबर बिहार के हाजीपुर से है जहां बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण व्यवसायी कन्हैया साह को अज्ञात अपराधियों ने दो गोलियां मारीं जिससे व्यवसायी की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान घटना को अंजाम दिया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी अदलबाड़ी की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कन्हैया साह का सोने चांदी की दुकान दिग्घी में है और हर रोज की तरह देर शाम दुकान बंद कर शनिवार को भी वो अनजानपीर स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी रास्ते मे अपराधियों ने उनको गोली मार दी. परिजनों ने बताया कि वो साइकिल से ही दुकान जाया करते थे. परिजनों ने बताया कि कन्हैया के घायल होने और अस्पताल में भर्ती होने की सूचना व्हाट्सएप से मिली थी.
अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि गोली मारकर कन्हैया की हत्या कर दी गई है. स्वर्ण दुकानदार के घरवालों ने लूटपाट के दौरान हत्या की आशंका जाहिर की है. घटना के बाद परिजनों का हाल बेहाल है वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है. इस बाबत एसडीपी सदर राघव दयाल ने बताया कि घटना के बाद से पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके लिए पुलिस की कई टीम लगी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Hajipur news, Vaishali news