होम /न्यूज /बिहार /पहले प्यार किया, फिर संबंध बनाया और जब शादी करने से किया इंकार तो पुलिस वाले बने बाराती

पहले प्यार किया, फिर संबंध बनाया और जब शादी करने से किया इंकार तो पुलिस वाले बने बाराती

पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग की जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए.

पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग की जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए.

Love Affairs: वैशाली के देशरी की नीतू और बिदुपुर के धर्मपुर का कौशल एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों की प्रेम कहानी लगभ ...अधिक पढ़ें

वैशाली. पहले प्यार किया फिर शारीरिक सम्बंध (Physical Relation) बनाया और फिर शादी करने से इंकार कर दिया. आखिरकार थाने में एक हुए प्रेमी युगल. किसी हिंदी फिल्म की सुपरहिट स्टोरी (Bollywood Film Story) पर आधारित एक घटना वैशाली (Vaishali) से भी सामने आयी है जहां दो अलग-अलग जाती के प्रेमी युगल का आखिरकार थाने में विवाह कराया गया. पुलिस और मानवाधिकार संस्था की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे के साथ सात जन्म साथ रहने की कसमें भी खाई लेकिन इससे पहले इन दोनों की प्रेम कहानी में भी कई क्लाइमेक्स देखने को मिला.

दरअसल वैशाली के देशरी की नीतू और बिदुपुर के धर्मपुर का कौशल एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों की प्रेम कहानी लगभग चार साल पहले शुरू हुई और तीन साल तक रिलेशन में रहने के बाद लड़की जब गर्भवती हुई तो लड़के ने शादी से इंकार दिया इस दौरान लड़के के दवाब में लड़की ने गर्भपात भी करा लिया लेकिन लड़का फिर भी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.

इतना ही नहीं लड़की जब लड़के के घर पहुंची तो लड़के के घर वालो ने मारपीट कर उसे भगा दिया जिसके बाद लड़की ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला कल्याण संस्थान पटना से सम्पर्क किया जिसके बाद संस्था ने पहल शुरू की और चांदपुरा ओपी की मदद से लड़का और लड़की के घरवालों से बात की गई. पटना से आई संस्था की टीम ने लड़के की काउंसलिंग की जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए.

होटल के बाहर खड़ी थी जायलो कार, खोलने पर मिला चालक का शव, लोग रह गए हैरान!

फिर क्या था? पुलिस वाले बाराती बन गए और थाना परिसर में ही दोनो की शादी करा दी गई. इस दौरान लड़का और लड़की पक्ष से भी लोग मौजूद रहे और सभी की मौजूदगी में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंध गया. इस शादी को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है.

Tags: Bihar News, Love marriage, Vaishali news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें