शादी के 11 महीने बाद महिला की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतका के पति पर लगा है. (न्यूज 18 हिन्दी)
वैशाली. बिहार के वैशाली जिले से हत्या की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शादी का 1 साल पूरा होने से पहले ही विवाहिता की हत्या कर दी गई. शव गंगा नदी में फेंक दिया गया. वारदात के 2 दिन बाद शव बरामद हो गया है. हत्या का आरोप विवाहिता के पति पर लगा है. आरोप है कि मृतका के पति ने बुलेट बाइक की मांग की थी. डिमांड पूरी न होने पर महिला की हत्या कर दी गई. फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने से पहले ही महिला को मौत के घाट उतार दिया गया.
जानकारी के अनुसार, वैशाली के बिदुपुर में दहेज के लिए इस नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया गया. हत्या 6 जून को की गई थी और परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने शव को गंगा नदी से 8 जून को बरामद किया. हत्या का आरोप पति पर लगा है. आरोपी पति और ससुराल के अन्य लोग घर छोड़कर फरार हैं. पुलिस छापेमारी कर रही है.
पटना के बेऊर जेल से कारोबारी को आया फोन कॉल, हर महीने दो 30 हजार रंगदारी वर्ना…
जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी राघोपुर गांव निवासी और मृतका के पिता ने बताया कि 16 जुलाई 2021 को उन्होंने अपनी बेटी रूपा की शादी बिदुपुर निवासी रोशन के साथ की थी. उनका आरोप है कि शादी में पांच लाख रुपया नगद सहित सामान भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से बुलेट के लिए रूपा को उसके पति और ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे.
पिता ने बताया कि उनकी बेटी को अक्सर मारा पीटा जाता था. उन्होंने बताया कि 6 जून की शाम को पता चला कि बेटी की हत्या कर दी गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गायब किया जा रहा है. इसके बाद वह बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर में ताला लगा था और बेटी का शव भी घर में नहीं था. परिजनों ने इसकी शिकायत बिदुपुर थाने में की जिसके बाद पुलिस शव की तलाश कर रही थी. इस बीच देर शाम गंगा नदी से विवाहिता का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. ससुरालवालों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Vaishali news
IPL Final: हार्दिक पंड्या इतिहास रचने के करीब, लगातार दूसरी ट्रॉफी जीतने का बड़ा संयाेग, धोनी हो जाएंगे मायूस
मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये बजट कारें, स्टाइल और फीचर्स से लोडेड, माइलेज ऐसा कि नहीं होगी कोई चिंता
कागज से नहीं बनता आपके हाथ में रखा नोट, इस चीज का होता है इस्तेमाल, जवाब जानकर नहीं होगा भरोसा पर 100 फीसदी सच