हाजीपुर. वैशाली जिला के हाजीपुर में एक यात्री बस धू धू कर जल गयी. बस में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत कर काबू पाया. हादसे में बस का चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है. बस बिजली की तार से सटा जिसके कारण बस में करंट आ गया और आग लगने के बाद जब चालक गाड़ी से उतरने लगा तो करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गयाहै.
घटना सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना रामाशीष चौक बस स्टैंड की है. गनीमत यह है कि हादसे के वक्त बस में कोई यात्री सवार नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता. बताया जा रहा है कि सरैया से हाजीपुर आई थी और फिर वापस जाने के लिए बस को चालक बैक कर रहा था, तभी यह हादसा हो गया.
पटना जाने के लिए बस चालक बस को लेकर आगे की ओर ले जा रहा था तभी बस ऊपर से गुजर रही हाइटेंशन तार में सट गयी जिसके बाद बस में आग लग गई. बस में आग लगते ही अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के डीएसपी ने बताया कि बस में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bus Accident, Vaishali news