हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर में ससुराल गए एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवक 24 जून को हथसारगंज स्थित अपने ससुराल गया था और देर रात उसकी मौत हो गई. पत्नी के अवैध संबंध के कारण हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र कुमार सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी कला का निवासी थे लेकिन वह ग़ोरौल थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव स्थित अपने ननिहाल में ही रहते थे.
उनकी शादी 15 साल पहले नगर थाना के हथसारगंज की माला के साथ हुई थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही मृतक के ममेरे भाई के साथ पत्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था और इसी का विरोध करने पर पत्नी माला ने जितेंद्र पर 2015 में मारपीट का केस महिला थाना में दर्ज कराया था. परिजनों ने बताया है कि जितेंद्र की पत्नी के साथ साथ जितेंद्र के ममेरे भाई नितेश के अवैध संबंध हैं. उसने अपने एक दोस्त प्रमोद के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है.
शक के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी माला, साला राजीव और सास तेतरी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है जबकि आरोपी नितेश और प्रमोद फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Husband murder
Heramba Sankashti Chaturthi 2022: हेरंब संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप, होगी गणेश भगवान की कृपा
PICS: नदी किनारे साड़ी में पोज देती दिखी ये गॉर्जियस एक्ट्रेस, बोली- जमीन पर टिक नहीं सकते, बात आसमान की करते
Nayanthara Vignesh Shivan: नयनतारा संग फ्लाइट में रोमांटिक हुए निर्देशक निग्नेश शिवन, यहां निकले साथ में घूमने