बिहार के वैशाली (Vaishali) में अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ (Encounter) हुई है. घटना जिले के बिदुपुर थाना इलाके की है जहां सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग (Firing) की. इस दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलीं. अपराधियों से पुलिस की मुठभेड़ उस वक्त हो गई जब खिलवट के पास वाहन चेकिंग चल रहा था.
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस के दल ने दो अपराधियों को धर दबोचा जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान पकड़े गए अपराधियों के कुछ और भी साथी आ गए और फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी बदमाशों की गोलीबारी का जवाब दिया. अपराधियों की फायरिंग से एक चौकीदार समेत तीन लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस के मुताबिक पुलिस दल की गोलीबारी में एक अपराधी की भी गोली लगने की सूचना है. घटना के बाद सभी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इस फायरिंग के दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए दिनदहाड़े हुई घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. पुलिस फिलहाल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 28, 2019, 14:14 IST