हाजीपुर. बीवी को धोखा देकर फरार होने वाले पतियों की तमाम कहानियां आपने सुनी होंगी. बाद में उनके मेल-मिलाप की खबरें भी पढ़ी होंगी. वैशाली जिले के हाजीपुर में ऐसे ही मियां-बीवी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दो साल से फरार एक पति को उसकी पत्नी ने कलेक्ट्रेट परिसर में सरेआम धर दबोचा. बीच सड़क पत्नी ने पति को पीछे से ऐसे पकड़ा कि उसकी सारी हेकड़ी जाती रही. पति की ‘मर्दानगी’ सरेआम धुआं-धुआं हो गई. चाहकर भी वह पत्नी की जकड़ से खुद को आजाद नहीं कर पाया. ऊपर से बच्चे भी अपने पिता का हाथ छोड़ने को तैयार न थे. सड़क पर यह फिल्मी ड्रामा और चलता. वहां पर जमा भीड़ भी मियां-बीवी और बच्चे के बीच खींचातानी का वीडियो बनाती रही, लेकिन इसी बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी. घटना पुरानी है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, पति पेशे से शिक्षक हैं और पत्नी गृह कार्य करती हैं. दोनों के एक 20 साल का बेटा और एक 18 साल की बेटी है. बताया गया कि सदर थाना क्षेत्र के इजरा टाडा स्कूल के शिक्षक अभय कुमार सिंह दिघी कला के रहने वाले हैं, जो बीते 2 वर्षों से अपने पत्नी ममता कुमारी और बच्चों को छोड़कर फरार चल रहे थे. इसी बीच व्यवहार न्यायालय हाजीपुर में किसी मामले को लेकर अभय कुमार सिंह वकील से मिलने आए थे जिसकी भनक ममता कुमारी और उनके बच्चों को लग गई. फिर क्या था व्यवहार न्यायालय से निकलते ही समाहरणालय परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
ममता कुमारी ने अभय कुमार सिंह को पीछे से जकड़ लिया और वह भागने का प्रयास करते रहे. कुछ देर तक तो आम लोगों के समझ में ही नहीं आया कि मामला क्या है? लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों अपनी-अपनी दलीलें देने लगे. जहां अभय कुमार सिंह ने कहा कि मेरी पत्नी अपने मायके के इशारे पर चलती है, इसलिए वह घर पर नहीं रहते. वहीं पत्नी का आरोप है कि यह बिना वजह के किसी और चक्कर में 2 साल से घर से फरार हैं.
पति-पत्नी के बीच इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख किसी ने नगर थाना को दे दी. सूचना मिली तो मौके पर पुलिस टीम भी पहुंच गई और पूछताछ के लिए दोनों को थाना ले जाया गया. इस बारे में थाने के एसआई ने बताया कि उनके फैमिली का मामला है, देखते हैं आगे क्या हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hajipur news, Husband-wife quarrel, Vaishali news