होम /न्यूज /बिहार /Bettiah News : नरकटियागंज नगर परिषद में 125 करोड़ का बजट पारित, शहर के विकास पर दिया जाएगा ध्यान

Bettiah News : नरकटियागंज नगर परिषद में 125 करोड़ का बजट पारित, शहर के विकास पर दिया जाएगा ध्यान

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नरकटियागंज नगर परिषद ने 125 करोड़ का बजट पास किया है. यह राशि नगर के विकास पर खर्च होनी है. समझने वाली बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 16 करोड़ 44 लाख रुपये अधिक का बजट पारित किया गया है.पिछले वर्ष नगर परिषद ने 108 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट पास किया था.

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नरकटियागंज नगर परिषद ने 125 करोड़ का बजट पास किया है. यह राशि नगर के विकास पर खर्च होनी है. समझने वाली बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 16 करोड़ 44 लाख रुपये अधिक का बजट पारित किया गया है.पिछले वर्ष नगर परिषद ने 108 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट पास किया था.

वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नरकटियागंज नगर परिषद ने 125 करोड़ का बजट पास किया है. यह राशि नगर के विकास पर खर्च होनी है. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आशीष कुमार

पश्चिम चम्पारण. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नरकटियागंज नगर परिषद ने 125 करोड़ का बजट पास किया है. यह राशि नगर के विकास पर खर्च होनी है. समझने वाली बात यह है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 16 करोड़ 44 लाख रुपये अधिक का बजट पारित किया गया है. पिछले वर्ष नगर परिषद ने 108 करोड़ 66 लाख रुपये का बजट पास किया था.

उपसभापति पूनम देवी व ईओ आमिर सुहैल ने बताया कि नगर के विकास के लिए इस बार 125 करोड़ का बजट पास किया गया है. यह बजट बोर्ड की सहमति से पास हुआ है. उन्होंने बताया कि यह राशि नगर में नाला, सड़क निर्माण के साथ बिजली, पेंशन, फागिंग, यंत्र खरीदारी, कचरा डंपिंग, साफ-सफाई समेत सभी प्रकार के नगर परिषद के विकास कार्यों पर खर्च होगा. कार्यों की सूची तैयार कर ली गई है. इसी के अनुसार बजट की राशि खर्च की जाएगी. इससे पहले नगर परिषद बोर्ड की बैठक हुई. इसमें उसके बाद बजट पर चर्चा और इसे पास किया गया. बैठक में विधायक रश्मि वर्मा, नगर प्रबंधक रितेश कुमार, वार्ड पार्षद निरंजन मिश्र आदि उपस्थित थे.

चनपटिया में होगी 34.53 लाख में पार्किंग की बंदोबस्ती
नगर पंचायत क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती नगर पंचायत के सभागार में गहमागहमी के बीच शनिवार को की गई. बंदोबस्ती का कार्य ईओ लक्ष्मण प्रसाद व मुख्य पार्षद रजनी देवी की संयुक्त अध्यक्षता में शुरू हुआ. इस दौरान एक मात्र मालवाहक वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूली के लिए डाक हुआ. इसके लिए नगर पंचायत ने डाक की सुरक्षित राशि 31.12 लाख रुपए निर्धारित की थी. इस डाक के लिए कुल तीन लोग राजन कुमार, उम्मी खां व अमन कश्यप ने बोली लगाई. इसमें सर्वाधिक 34.53 लाख रुपए की बोली लगाने वाले बेतिया के उम्मी खां के नाम बंदोबस्ती की गई. नपं के ईओ लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नगर में मालवाहक वाहनों से कर वसूली का ठेका दिया गया है.

इस मद में होगी इतनी राशि खर्च
–निगम क्षेत्र में स्वागत गेट और महापुरुषों की प्रतिमा के निर्माण के लिए कुल 2 करोड़ रुपए
–सड़कों के पक्कीकरण और नालों के निर्माण के लिए कुल 92 करोड़ रुपये का प्रावधान
–वेस्ट प्रोसेसिंग साइट के लिए 5.3 करोड का प्रावधान, जो सरकार के अनुदान से किया जाएगा
–मल्टीलेवल कार पार्किंग क्षेत्र और मार्केट कंपलेक्स निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान
–नगर में पुस्तकालय के निर्माण के लिए एक करोड़ की राशि का प्रावधान
–निगम के प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपए
–नगर के विभिन्न क्षेत्रों में फाउंटेन के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए
-जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत पौधारोपण, सोख्ता का निर्माण, जल स्रोतों के संचयन पर 5 करोड़ खर्च होंगे.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें