होम /न्यूज /बिहार /West champaran : 401 करोड़ की लागत से 14 जिलों में बनेगी 323 किमी. सड़क, जानें कौन से जिले हैं शामिल

West champaran : 401 करोड़ की लागत से 14 जिलों में बनेगी 323 किमी. सड़क, जानें कौन से जिले हैं शामिल

सोशल साइट से ली गई तस्वीर 

सोशल साइट से ली गई तस्वीर 

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत राज्य के कुछ जिलों की 20 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा. ग्रामी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-आशीष कुमार

पश्चिम चम्पारण. बहुत जल्द राज्य के 14 जिलों में 323 किमी नई ग्रामीण सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-3 के तहत राज्य के कुछ जिलों की 20 ग्रामीण सड़क परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा. ग्रामीण कार्य विभाग ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत इन ग्रामीण सड़क योजनाओं को योजनावार प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. प्रशासनिक अनुमोदन के बाद अब इन सड़कों की निविदा होगी.

14 जिलों में शुरू होगा निर्माण कार्य

बता दें कि पश्चिम चम्पारण सहित राज्य के कुल 14 जिले इसमें शामिल हैं. संवेदक चयन के साथ ही सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. सभी 20 सड़क परियोजनाओं के लिए कुल मिलाकर 401.83 करोड़ रुपए के खर्च को ग्रामीण कार्य विभाग ने स्वीकृति दे दी है.

ग्रामीण सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति दी जाने वाले इन जिलों में पश्चिम चम्पारण, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, बांका, मधुबनी, बक्सर, बेगूसराय, कैमूर, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा और गोपालगंज शामिल हैं. समझने वाली बात यह है कि 14 जिले के अलग-अलग 20 प्रखंडों के लिए स्वीकृत इन 20 ग्रामीण सड़क योजनाओं की लम्बाई और लागत भी अलग-अलग है.

मधुबनी में निर्माण पर होगा सर्वाधिक खर्च

यहां गौर करने वाली बात यह है कि मधुबनी के घोघरडीहा प्रखंड में एनएच-57 पर नरहिया से सरौती सुपौल सीमा तक वाया परसा रेवले हॉल्ट तक की ग्रामीण सड़क स्वीकृत योजनाओं में सबसे अधिक लागत की है.

इसके निर्माण, चौड़ीकरण, उन्नयन तथा सुदृढ़ीकरण पर कुल 30.76 करोड़ रुपए खर्च होने हैं. वहीं स्वीकृत योजनाओं में सबसे लम्बी सड़क का निर्माण (25.36 किमी) कैमूर जिले के नौवान प्रखंड में होना है. शेष 19 सड़कें 12.97 किमी से लेकर 22.71 किमी के बीच की हैं. इनकी अलग-अलग लागत कम से कम 15.17 करोड़ तथा अधिकतम 30.76 करोड़ है.

Tags: Bihar News, Champaran news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें