होम /न्यूज /बिहार /बेतिया: सत्याग्रह ट्रेन की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, टला हादसा

बेतिया: सत्याग्रह ट्रेन की बोगी से अचानक निकलने लगा धुआं, टला हादसा

सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग से निकलने लगी चिंगारी

सत्याग्रह एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग से निकलने लगी चिंगारी

शनिवार को समस्तीपुर रेलवे रुट पर भी एक बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि अचानक वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोग ...अधिक पढ़ें

    बिहार के बेतिया के  में सत्याग्रह एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एस 2 बोगी के नीचे से अचानक धुआं निकलने लगी. आग की चिंगारी और तेज आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रेन के गार्ड ने तुरंत ही कंट्रोल रूम को सूचना दी जिसके बाद नरकटियागंज पहुंचने पर कैरेज कर्मियों ने जांच की और ब्रेक बाइंडिंग को ठीक कर ट्रेन को रवाना कर दिया.

    बता दें कि शनिवार को बिहार में चल रही ट्रेनों में ये दूसरा बड़ा वाकया हुआ है जो ट्रेन कर्मियों की तत्परता से बड़े हादसे में तब्दील होने से पहले ही टल गया. गौरतलब है कि शनिवार को समस्तीपुर रेलवे रुट पर भी एक बड़ा हादसा टल गया.

    ये भी पढ़ें- बिहार: BJP से अलग होने के बहाने ढूंढ रहे हैं नीतीश कुमार!

    बताया जा रहा है कि अचानक वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इसके बात अचानक अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ट्रेन के इलेक्ट्रीशियन और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ से हादसा टल गया.

    घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन के थ्री एसी के बी-1 बोगी में आग लग गई. इसके बाद आग फैलने के अंदेशे के बीच यात्रियों में हड़कम्प मच गया. हालांकि ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जल्दी ही आग फैलने से रोक दिया गया. इसके बाद यात्रियों के जान में जान आई.

    ये भी पढ़ें- समस्तीपुर: वैशाली एक्सप्रेस के AC बोगी में शॉर्ट सर्किट, ट्रेन कर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

    बताया जा रहा है कि ये सहरसा से समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाती है. घटना बेगूसराय से पहले ही तेघड़ा और बछवाड़ा स्टेशन के बीच है. हालांकि समस्तीपुर स्टेशन को इसकी सूचना दी गई, लेकिन स्टेशन पर इसका कोई रिस्पांस नहीं लिया गया.

    इनपुट- प्रफुल्ल

    ये भी पढ़ें-

    Tags: Bihar News, Samastipur news, Train

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें