Advertisement

बिहार में 120 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर तैयार, सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण, इसमें हैं अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं  

Last Updated:

5 मई 2022 को सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकि सभागार, अतिथि गृह परिसर का शिलान्यास किया था. भवन निर्माण विभाग ने तय समय से पहले ही भवन बना दिया है. वीटीआर के वाल्मीकि नगर रेंज में बना यह सभागार क़रीब 27 एकड़ में फैला है. इसके निर्माण में लगभग 120 करोड़ रुपए की लागत आई है.

X
title=

पश्चिम चम्पारण. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पश्चिम चम्पारण ज़िले के वाल्मीकि नगर में इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर और अतिथि परिषद का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने यहां महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का अनावरण भी किया. बाद में कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण कर विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया. ये कन्वेंशन सेंटर 120 करोड़ रुपए में बनाया गया है.

वाल्मीकि नगर बना ये कन्वेंशन सेंटर अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक के सम्मेलन, कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यह परियोजना क्षेत्र के विकास और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वीटीआर में हर वर्ष पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है. उनकी सुविधा के लिए इस सभागार का निर्माण किया गया है. कन्वेंशन सेंटर बनने से पर्यटकों को बेहद सुविधाएं मिलेंगी.
120 करोड़ में बना कन्वेंशन सेंटर
5 मई 2022 को सीएम नीतीश कुमार ने वाल्मीकि सभागार, अतिथि गृह परिसर का शिलान्यास किया था. भवन निर्माण विभाग ने तय समय से पहले ही भवन बना दिया है. वीटीआर के वाल्मीकि नगर रेंज में बना यह सभागार क़रीब 27 एकड़ में फैला है. इसके निर्माण में लगभग 120 करोड़ रुपए की लागत आई है. परिसर का कुल निर्मित क्षेत्र 16,872 वर्ग मीटर में है. भवनों का निर्माण भूकंप ज़ोन 4 और ग्रीन बिल्डिंग के मानकों के अनुसार किया गया है.
वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
वाल्मीकि सभागार का कुल निर्मित क्षेत्र 7457 वर्ग मीटर है. इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार में एक साथ 500 लोग बैठ सकते हैं. साथ ही सभागार के भूतल पर एक ग्रीन रूम, एक अतिविशिष्ट कक्ष और 80 लोगों की क्षमता वाला एक डाइनिंग रूम भी है. सभागार के पहले तल पर एक बहुउद्देशीय हॉल, जिसमें एक साथ 132 लोगों के बैठने की क्षमता है, 22 लोगों की क्षमता वाला एक मीटिंग रूम, एक लाऊंज और एक और हॉल बनाया गया है. सभागार में लिफ्ट सहित वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं.
homebihar
बिहार में 120 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर तैयार, सीएम नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण
और पढ़ें