बगहा. प्रेमिका को साथ लेकर प्रेमी अपने घर की ओर चला, लेकिन बीच रास्ते में उसे छोड़कर प्रेमी फरार हो गया. तब प्रेमिका ने प्रेमी के आधार कार्ड पर दिए पते के सहारे उसके घर पहुंच गई. जब प्रेमी के घरवालों ने प्रेमिका को स्वीकार करने से इनकार कर दिया तो उसने इस धोखे की शिकायत पुलिस थाने में की है. प्रेम और धोखे का यह मामला बिहार के बगहा का है. यूपी के बागपत की लड़की ने अपने प्रेमी के खिलाफ पटखौली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बागपत से दीपा तोमर को लेकर उसका प्रेमी मुकेश पटेल अपने घर बगहा के लिए चला था. लेकिन मुकेश कप्तानगंज में ही दीपा को झांसा देकर फरार हो गया. तब दीपा ने मुकेश की खोज शुरू की. फिर आधार कार्ड में दिए मुकेश के घर के पते के जरिए बगहा स्थित उसके घर पहुंच गई. लेकिन मुकेश के घरवालों ने उसे अपनाने से इनकार कर दिया. तब दीपा अपनी शिकायत लेकर पटखौली पुलिस के पास पहुंची. पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दीपा तोमर यूपी के बागपत की रहने वाली है. गाजियाबाद की एक जींस फैक्ट्री में काम करने के दौरान बगहा के रहनेवाले मुकेश पटेल से उसकी मुलाकात हुई थी.
दीपा ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी जब मुकेश नहीं मिला तो उसके आधार कार्ड के पते से उसके घर जा पहुंची. लेकिन मुकेश वहां भी नहीं मिला. उसकी मां ने अपनाने से इनकार कर दिया. तब मुकेश की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची. ओपी प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत देने के बाद पीड़िता सत्याग्रह एक्सप्रेस से दिल्ली लौट गई है.
इस पूरे प्रकरण के बाद दीपा और मुकेश की प्रेम कहानी बगहा में चर्चा का विषय बनी रही. दीपा के साथ मुकेश ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं. मुकेश पर भरोसा कर दीपा अपना सबकुछ छोड़कर उसके साथ रहने आ रही थी, लेकिन रास्ते में ही प्रेम की यह कहानी धोखे के मुकाम पर पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Champaran news, Love Story
'रक्षा बंधन' का प्रमोशन कर परेशान हुए अक्षय कुमार, कहा- 'फिल्म बनाना आसान है, पर प्रमोशन बच्चे की जान ले लेते हैं'
राजस्थान के इस गांव में अनोखे अंदाज में मनाते हैं रक्षाबंधन, पेड़ों को बांधी जाती है राखी, देखें PHOTOS
PHOTOS: 'Gandi Baat' फेम एक्ट्रेस महिमा गुप्ता ने शेयर कीं बोल्ड तस्वीरें, मचाया इंटरनेट पर तहलका!