एमजेके कॉलेज के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है.
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के अधिकांश विद्यार्थियों को यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग समेत अन्य सरकारी जॉब की तैयारी करने के लिए न चाहते हुए बाहर का रुख करना पड़ता है. अब उनकी इस समस्या का समाधान हो सकता है. दरअसल इन परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एमजेके कॉलेज के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन का नया सत्र शुरू होने जा रहा है. इसके लिए बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
प्री परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के को-ऑर्डिनेटर डॉ. गोकुल प्रसाद ने बताया कि एमजेके कॉलेज के प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को यूपीएससी, बीपीएससी, रेलवे, बैंकिंग, पुलिस व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह निःशुल्क है. अब पिछड़ा और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और न ही फालतू के पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
एडमिशन के लिए एंट्रेंस
को-ऑर्डिनेटर गोकुल प्रसाद के अनुसार, इंटर और स्नातक उत्तीर्ण छात्र इसका लाभ उठा पाएंगे. पिछड़ा व अतिपिछड़ा 120 छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसी एक वर्ग की सीट खाली रहने पर इन्हीं में से दूसरे विद्यार्थियों का नामांकन होगा. जहां तक बात प्रशिक्षण की है तो यह छह माह का होगा. इसमें छात्र जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग सीखेंगे. खास बात यह है कि परीक्षा में मिले मेधा अंक के आधार पर ही छात्रों का नामांकन होगा. इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र एमजेके कॉलेज में आवेदन पत्र जमा होगा.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, BPSC exam, Champaran news
Odisha Train Accident: ओडिशा रेल हादसे के मृतकों को अब भी अपनों का इंतजार, 101 शव पड़े हैं 'लावारिस', नहीं हो पा रही पहचान
काजल ने रिजेक्ट कर दी मणिरत्नम- शाहरुख की ये फिल्म, चमकी इस एक्ट्रेस की किस्मत, मूवी को मिले 2 नेशनल अवॉर्ड
स्किन के लिए भी चमत्कारी है छुहारा, 2 तरह से करें इस्तेमाल, चेहरे पर मिनटों में आएगा निखार