मुन्ना राज
बगहा (पश्चिमी चंपारण). बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से बड़ी खबर सामने आई है. भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार पेड से जा टकराई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. कार के पेड़ में टकराते ही दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कार में सवार लोग वाल्मीकिनगर से लौट रहे थे. हादसा किन परिस्थितियों में हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा बगहा के नौरंगिया के बलजोरा के समीप हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी चारों लोग एक ही परिवार के हैं. सभी लोग वाल्मीकिनगर से लौट रहे थे, जब जंगल के इलाके में तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. कार की रफ्तार तेज होने के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मृतकों का शव बरामद कर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुंगेर का ब्वॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा नवादा, जानें फिर आगे की फिल्मी टाइप कहानी
वाल्मीगि टाइगर रिजर्व में हादसा
वाल्मीकिनगर से लौट रही कार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में पेड़ से टकरा गई. सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये लोग वाल्मीकिनगर से लौटकर बेतिया के नवलपुर जा रहे थे. मृतक लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. वाल्मीकिनगर और बगहा के बीच नौरंगिया थाना क्षेत्र के बलजोरा के समीप तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर दो लोगों ने दम तोड़ दिया, वहीं अस्पताल ले जाते समय दो अन्य लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में 2 बच्चियां भी शामिल
नौरंगिया के बलजोरा जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हुई कार सीएच 01एएफ 9431 में मंटू साहनी का परिवार बताया गया है. मृतकों में 7 साल की पायल और 9 साल की सुनीता के नाम भी शामिल हैं. सूचना के बाद नौरंगिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने दुर्घटना की वजह तेज रफ्तार को बताया है. बगहा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराए गए लोगों की नाजुक स्थिति को देखते हुए इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Road Accidents