(मुन्ना राज)
पश्चिम चंपारण. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) में अपराधियों के मन से कानून और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. यहां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा से रकम निकासी कर घर लौट रहे दो सीएसपी संचालकों से मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 11 लाख रुपये लूट (Loot) लिये. वारदात बुधवार शाम छह बजे की है. बताया जा रहा है कि सपही निवासी गुलशन सिंह और खटौरी निवासी जावेद सोमवार को नगर के एसबीआई शाखा (SBI Branch) से करीब 11 लाख रुपए की निकासी करने के बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहे थे. रास्ते में सेमरा थाना क्षेत्र के कठकुइया बंजरिया के पास हरहा नदी पुल के समीप पीछे से चार बाइक पर सवार होकर आए आठ अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों सीएसपी संचालकों से करीब 11 लाख रुपए लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक एक सीएसपी संचालक के द्वारा साढ़े चार लाख रुपये जबकि दूसरे संचालक के द्वारा साढ़े छः लाख रुपये बैंक से निकासी की गई थी.
घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार जाधव ने बताया कि दोनों सीएसपी संचालकों से करीब 11 लाख रुपया की लूट हुई है. वारदात की सूचना पर सेमरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि लूट के शिकार दोनों सीएसपी संचालकों से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि इसको लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है जो लूट कांड के मामले के उद्भेदन को लेकर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Champaran news, Crime News, Looting and robbery