होम /न्यूज /बिहार /Karate Kid: नाम या उम्र पर मत जाइए, कई देशों के फाइटरों को चटा चुकी धूल बिहार की यह बच्ची

Karate Kid: नाम या उम्र पर मत जाइए, कई देशों के फाइटरों को चटा चुकी धूल बिहार की यह बच्ची

Bihar News : करुणा के पिता चंदन को अपनी लाड़ली के सपने देखकर बड़ी चिंता सता रही है. उनका कहना है सरकार और बड़े-बड़े अधि ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – आशीष कुमार

पश्चिम चंपारण. महज 9 साल की करुणा ने देश दुनिया के फाइटरों को धूल चटाकर बेतिया शहर का नाम रोशन कर दिया है. चरगाहां गांव में रहने वाली करुणा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आशिहारा कराटे चैंपियनशिप में 9 से 13 वर्ष की कैटेगरी में गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी है. अब तक कई चैंपियनशिप में चंपारण का नाम रोशन कर चुकी करुणा का सपना ओलिंपिक मेडल जीतने का है. लेकिन उसका परिवार आर्थिक मदद की बाट जोहने पर मजबूर है.

देश और दुनिया में बिहार का नाम रोशन कर चुकी करुणा के पिता चंदन एक छोटे दर्जे के व्यापारी हैं. परिवार में कुल 6 से 7 लोग हैं, जिनका पालन पोषण उनके व्यापार पर ही निर्भर है. अब तक करुणा को उसके पिता और परिवार के साथ हिंदू ग्लोबल फेडरेशन के अध्यक्ष रवींद्र बेरवार, चीफ एडवाइजर दीपनारायण, कोच सेंसई अनिल सहनी और सन्त कबीर विद्यालय परिवार का साथ मिला है, जिसके दम पर वह खेलकूद आगे बढ़ सकी है और कई उपलब्धियां अपने नाम करने में सफल रही है.

दो साल पहले शुरू हुआ था जीत का सफर

करुणा ने सबसे पहले 14-15 अगस्त 2021 को उत्तरप्रदेश में 1st आशिहारा राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीत हासिल की थी. उसके बाद 27 सितंबर 2021 को ब्लू बेल्ट अपने नाम किया. उसी साल भागलपुर के कहलगांव में हुए 16th आशिहारा राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में तकरीबन 1000 फाइटरों के बीच चैंपियनशिप अपने नाम की. 26 दिसंबर 2022 को वेस्ट बंगाल के चलसा में 33rd चैम्पियनशिप में देश के कोने–कोने से आए फाइटरों को पीछे छोड़ विशेष कैटेगरी में गोल्ड मेडल के साथ बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड भी जीता.

हिंदू ग्लोबल फेडरेशन के बैनर तले अपनी कला को निखारने वाली करुणा सिर्फ 6 साल की उम्र से ही इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी शुरू कर चुकी थी. अब बेतिया के आईटीआई स्थित संत कबीर पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ रही करुणा इंटरनेशनल चैंपियनशिप में चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश से आए कुल 869 फाइटरों के बीच बिहार के साथ चम्पारण का नाम रोशन करने में सफल रही.

Tags: Champaran news, Player

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें