बारहवीं की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने बरती सख्ती
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. इंटर की परीक्षा 1 से 11 फरवरी तक दो पालियों में होनी है. इसके लिए जिला और अनुमंडलीय मुख्यालयों में कुल 41 केंद्र बनाए गए हैं. बेतिया में 26, बगहा में 8 तथा नरकटियागंज में 7 केंद्र हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशों पर चर्चा करते हुए परीक्षा को कदाचार मुक्त तथा शांतिपूर्ण तरीके से देने पर जोर दिया है. डीएम ने अपने निर्देशों में यह साफ कर दिया कि केंद्रों पर पर्याप्त लाइट, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. जिन केंद्रों पर चारदीवारी नहीं है, वहां सटीक तरीके से बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ भारी पुलिस बल को तैनात किया जाएगा.
इलेक्ट्रॉनिक मशीन लेकर न जाएं परीक्षार्थी
बता दें कि परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी तथा शिक्षकों को मोबाइल लेकर जाना मनाही है. परिक्षा अवधि के समय केंद्रों के आसपास जिरॉक्स मशीन, कॉपियर, डुप्लीकेटर इत्यादि का उपयोग वर्जित होगा. गेट पर परीक्षार्थियों के लिए चेकिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी. गौरतलब है कि महिला परीक्षार्थियों के लिए चेकिंग की व्यवस्था अलग से होनी है. परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि रखने की अनुमति नहीं है. केंद्रों के बाहर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जा रही है.
परीक्षा देने हेतु चप्पल पर जाएं परीक्षार्थी
परीक्षार्थियों को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए कि उन्हें केंद्रों पर चप्पल पहनकर ही जाना है. जूता-मोजा पहनकर केंद्रों पर जाना वर्जित है. जिलाधिकारी ने डीईओ और एसडीओ को यह निर्देश जारी किया है कि परीक्षा केंद्र से 500 गज की दूरी में किसी प्रकार की कोई हलचल नहीं होनी चाहिए. एसडीओ अपने स्तर से वहां निषेधाज्ञा लागू करें, ताकि अन्य व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लग सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Champaran news
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक
Top Engineering Colleges : किस इंजीनियरिंग कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज है बेस्ट ? क्या है वर्ल्ड रैंकिंग ?
18 की उम्र में मां-बाप की मर्जी से की शादी, फिर 8 साल बड़े Jr NTR से हुआ प्यार, अब 2 बच्चों की मां...