West Champaran: यह मेला 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे समाप्त होगा.
रिपोर्ट- आशीष कुमार
पश्चिम चंपारण. चंपारण के युवाओं को रोजगार के लिये जल्द ही सुनहरा मिलने जा रहा है. 12 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन होने जा रहा है. इसमें राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान शामिल होने वाले हैं. अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु ये संस्थाएं जिले के योग्य अभ्यर्थियों का चयन करने वाली हैं.
कई राज्यों से आ रही बड़ी-बड़ी कंपनियां
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया में 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में 5वीं से 12वीं पास, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवा भाग ले सकते है. इलेक्ट्रिशन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकिल, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिष्ट, वायरमैन आदि क्षेत्रों में रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने वाला है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस मेले में स्मार्ट टच, एचसीएल टेक, एलआइसी, पीपल ट्री वेन्चर्स, कापरो मारूति लिमिटेड, यजाकी इंडिया लिमिटेड, इंडिया जापान लाइटिंग लिमिटेड, मिण्डा इन्ड्रस्टीज, एशियन ऑटोमोटिव, मिण्डा राइंडर आदि कंपनियां भाग ले रही हैं, जो इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकिल, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिष्ट, वायरमैन आदि में प्रशिक्षण के साथ-साथ जॉब भी देंगी.
नया भारत, नए अवसर का रखा गया थीम
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेतिया के प्राचार्य ने बताया कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की संयुक्त पहल पर नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे समाप्त होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Government, Bihar News, Champaran news, Contractual jobs, Job and career