होम /न्यूज /बिहार /BSEB 12th Result 2023: बिहार के इस छोटे गांव में दर्जी का बेटा बना जिला टॉपर, पढ़िए संघर्ष की कहानी

BSEB 12th Result 2023: बिहार के इस छोटे गांव में दर्जी का बेटा बना जिला टॉपर, पढ़िए संघर्ष की कहानी

X
टॉपर

टॉपर बेटे को मिठाई खिलाते पिता.

Pashchim Champaran: लकी ने बताया कि पढ़ने के लिए वह हर रोज, रूपडीह से बेतिया दुर्गाबाग तकरीबन 12 किलोमीटर दूर जाया करता ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- आशीष कुमार

पश्चिम चंपारण. अक्सर आपने संसाधनों के अभाव में बच्चों को पढ़कर कुछ बनते देखा होगा. बचपन से ही वे इतने जुझारू हो जाते हैं कि कोई भी समस्या उनका रास्ता नहीं रोक पाती है. कुछ ऐसा ही अभी देखने को मिला है, जब बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. हर जिले से ऐसे-ऐसे बच्चों ने टॉप कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है, जिनके यहां संसाधनों का घोर आभाव है. बिहार के सबसे बड़े जिले चंपारण से भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां बेहद ही छोटे पैमाने पर घर से सिलाई करने वाले एक दर्जी के बेटे ने जिले में टॉप कर अपने पिता का नाम रौशन किया है.

कोटा जाकर आईआईटी की तैयारी
जिला मुख्यालय बेतिया से तकरीबन 13 किलोमीटर दूर रुपडीह नामक छोटे से गांव में रहने वाले प्रमोद कुमार कुशवाहा पेशे से दर्जी हैं. हालांकि उनकी अपनी दुकान नहीं है, लेकिन फिर भी घर से ही सिलाई का काम करके वो परिवार का खर्चा चलाते हैं. संसाधनों का घोर अभाव होते हुए भी उनके 18 वर्षीय बेटे लकी कुमार ने बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से 456 अंक लाकर जिले में टॉप किया है. लकी को गणित में 93 अंक, अंग्रेजी में 88, हिंदी में 91, रसायन शास्त्र में 90 तथा भौतिक विज्ञान में 94 अंक मिले हैं. उसका कहना है कि इसके बाद उसे कोटा जाकर आईआईटी की तैयारी करनी है. आर्थिक स्थित खराब होने के बावजूद उसके पिता ने चिंता नहीं करने और पूरी पढ़ाई करने का हौसला दिया है.

हर रोज साइकिल से तय करता था 24 KM का सफर
लकी ने बताया कि पढ़ने के लिए वह हर रोज, रूपडीह से बेतिया दुर्गाबाग तकरीबन 12 किलोमीटर दूर जाया करता था. इस प्रकार वो हर रोज 24 किलोमीटर का सफर सिर्फ साइकिल से ही तय करता था. उसनेदसवीं तक की पढ़ाई सीबीएसई माध्यम से बरवत स्थित कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल से की. 442 अंकों के साथ दसवीं पूरी करने के बाद बेतिया के एमजेके कॉलेज में साइंस स्ट्रीम से मैथमेटिक्स लेकर एडमिशन लिया. अपने गुरु अनीष के दिशा निर्देश के अनुसार उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और फाइनली एक दिन ऐसा आया जब लकी जिला टॉपर बना.

Tags: Bihar Board 12th results, Bihar News, Champaran news, Inspiring story, Success Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें