(मुन्ना राज)
बगहा. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा (Bagaha) स्थित तिरुपति शुगर मिल (Tirupati Sugar Mill) के मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) दीपक यादव से फोन कर पांच लाख रुपये रंगदारी (Extortion) मांगने का मामला सामने आया है. रंगदारी का रुपया नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. इसको लेकर तिरुपति शुगर मिल के वरिष्ठ प्रबंधक त्रिपुरारी कुमार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार जाधव को आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि मिल के एमडी दीपक यादव को बीते 22 दिसंबर को लगभग चार बज कर 49 मिनट पर मोबाइल नंबर 9809268903 से फोन कर रंगदारी की मांगी गई. दीपक यादव वर्तमान समय में लंदन (London) में हैं.
रंगदारी मांगने वाले शख्स ने अपने आप को माओवादी का एरिया कमांडर बताया और शुगर मिल के एमडी दीपक यादव से रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपया बनकटवा में देने को कहा. उसने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जिसे सुनकर मिल मालिक ने फोन डिस्कनेक्ट कर दिया. इसके बाद पुनः उसी दिन शाम को 4.52 बजे फिर उसी नंबर से एमडी दीपक यादव के मोबाइल पर फोन किया गया और रंगदारी की राशि बनकटवा गांव में पहुंचाने की बात कही गई.
नक्सली एरिया कमांडर के नाम पर रंगदारी के लिए धमकी भरा फोन आने से तिरुपति शुगर मिल के एमडी समेत मिल के कर्मी भयभीत हैं. मिल के वरिष्ठ प्रबंधक ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया कि मिल के वरिष्ठ प्रबंधक त्रिपुरारी कुमार के द्वारा इसको लेकर आवेदन दिया गया है जिस पर पठखौली ओपी में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Champaran news, Crime News, Extortion, Naxal terror