होम /न्यूज /बिहार /Champaran News: नेपाल के चितवन से भटककर VTR पहुंचा हाथियों का झुंड, अलर्ट पर वनकर्मी

Champaran News: नेपाल के चितवन से भटककर VTR पहुंचा हाथियों का झुंड, अलर्ट पर वनकर्मी

वीटीआर के अधिकृत साइट से ली गई तस्वीर.

वीटीआर के अधिकृत साइट से ली गई तस्वीर.

Nepali Elephant: नेपाली जंगली हाथियों की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. टीम पटाखे फोड़कर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : आशीष कुमार

पश्चिम चंपारण. गैंडे के बाद अब नेपाल के जंगल से भटककर आए जंगली हाथियों का झुंड वीटीआर के जंगलों में पहुंच कर उत्पात मचा रहा है. हाथियों के झुंड के इधर-उधर दौड़ लगाने से कई बैरियर टूट गए हैं. हाथियों के उत्पात को देखते हुए वीटीआर प्रशासन ने वाल्मीकिनगर के कौलेश्वर हाथी शेड में रखे चारों हाथियों को कोतराहा कौशल विकास केंद्र में शिफ्ट कर दिया है. वनकर्मियों की टीम उनपर लगातार निगरानी बनाए हुए है. दूसरी और नेपाली हाथियों के वीटीआर में घुसने से यह भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह किसी को नुकसान न पहुंचा दें.

नेपाली जंगली हाथियों की निगरानी के लिए वनकर्मियों की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. टीम पटाखे फोड़कर जंगली हाथियों को रिहायशी इलाके में जाने से रोक रही है. वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश कुमार के अनुसार, आधा दर्जन हाथियों का झुंड नेपाल के चितवन जंगल से भटक कर कौलेश्वर के पास चहलकदमी कर रहा है. इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से वीटीआर की द्रोणा, मणिकंठा, राजा समेत चारों हाथियों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. साथ ही टीम द्वारा लगातार हाथियों को जंगल में लौटाने का प्रयास किया जा रहा है.

पहले भी आए हैं नेपाल से हाथी

बता दें कि पहले भी कई बार हाथियों का झुंड चितवन से भटक कर वीटीआर आ चुका है. कई बार हाथियों ने उत्पात मचाया तो कई बार बिना किसी तरह की क्षति किए लौट गए. गौरतलब है कि गुस्सा होने पर हाथियों को रोकना मुश्किल हो जाता है. इसलिए वीटीआर प्रशासन पहले से ही उनकी निगरानी करवा रहा है.

Tags: Champaran news, Valmiki Tiger Reserve

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें