प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. VTR से सटे क्षेत्र में एक बार फिर ग्रामीणों को बाघ का खौफ सताने लगा है. हालांकि वीटीआर क्षेत्र से आए दिन कुछ न कुछ अवांछनीय घटनाएं सामने आती रहती है. दरअसल, वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना (VTR) से सटे पचरौता गांव से सौ मीटर उत्तर सरेह में शुक्रवार को बाघ ने चार बकरियों को मार डाला. बाघ को शिकार करते देख गांव के एक निवासी के 12 वर्षीय पुत्र मो. आजाद ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई तथा गांव में परिजनों को जानकारी दी.
पगमार्क देख वन विभाग को दी सूचना
आजाद के बताए जगह पर जब ग्रामीण पहुंचे तब वहां बकरियों के शव पड़े हुए थे. आसपास में बाघ के पगमार्क देख ग्रामीणों ने वन कार्यालय को सूचना दी. इधर, मंगुराहा वन रेंज के रेंजर सुनील कुमार ने बताया कि पगमार्क की जांच कराई जा रही है. आवेदन देने पर मुआवजा दिलाया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले साल भी एक बाघिन आदमखोर हो गई थी. कई लोगों का शिकार कर लेने के बाद उसे STF ने मार गिराया था. अब इस घटना से जोड़कर ग्रामीण एक बार फिर दहशत में आ चुके हैं.
गौनाहा में शावक की चहलकदमी से दहशत
इधर, गौनाहा वीटीआर से भटके शावक ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दरअसल वन विभाग द्वारा ट्रैकिंग के बावजूद भी शावक टिकुल टोला में द्वारदह नदी किनारे के गन्ने के खेत से निकल गया. उसके पकड़ में नहीं आने से दर्जनोभर गांव में दहतश का माहौल है. मंगुराहां रेंजर के अनुसार लगातार ट्रैकिंग की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Champaran news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण