रिपोर्ट-आशीष कुमार
पश्चिम चम्पारण. ग्रामीण क्षेत्र में भी शिक्षा के साथ साथ लोग अब अपने बच्चों को खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ा रहे हैं. यही कारण है कि जहां भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, वहां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आ जाती है और लोग वाह-वाह करने लगते हैं. खेलकूद प्रतियोगिताओं में न सिर्फ लड़के बल्कि लड़कियां भी अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन कर रही हैं. दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता में भी गांव के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला.
कराटे में करुणा ने किया अपने नाम गोल्ड
अंडर-19 बालिका वर्ग खो-खो खेल में आरडीएस प्लस टू विद्यालय अमवा मझार की लड़कियों ने बेतिया, तो बालक वर्ग में बेतिया के खिलाडियों ने चनपटिया को पराजित किया. अंडर-14 बालिका वर्ग कबड्डी खेल में चनपटिया विजेता तथा उपविजेता गाना की टीम रही.जबकि बालक वर्ग में बगहा-2 विजेता तथा योगापट्टी उपविजेता टीम बनी. अंडर 14 वॉलीबॉल बालक वर्ग में विजेता टीम चनपटिया तथा उपविजेता टीम भितहा रही. अंडर-19 वॉलीबॉल बालक वर्ग में गौनाहा विजेता तथा मैनाटांड़ अपविजेता रहा तथा अंडर-19 फुटबॉल बालक वर्ग में नरकटियागंज विजेता तथा आरडीएस प्लस टू विद्यालय अमवा मझार, मझौलिया अपविजेता रहा. जिला कराटे प्रतियोगिता में बेतिया के आलोक भारती विद्यालय से 9 प्रतिभागी, संत कबीर विद्यालय से 9 तथा बगहा से 1 प्रतिभागी ने भाग लिया. इनमें 10 वर्ष कैटेगरी में बेतिया की चरगाहा निवासी करुणा ने अपने नाम गोल्ड किया.
दक्ष वुशू प्रतियोगिता में इन्होंने जीता गोल्ड
जिला स्तरीय दक्ष वूशू प्रतियोगिता में 14 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया था. 40 किलो भार वर्ग में अरशद खान, 45 किलो भार वर्ग में निशांत शरण, 48 किलो भार वर्ग में अबरार खान, 52 किलो भार वर्ग में बसंत कुमार, 56 किलो भार वर्ग में शिवम कुमार, 65 किलो भार वर्ग में सिद्धार्थ कुमार ने गोल्ड जीता. जबकि अंडर 19 बालक वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में हिमांशु कुमार, 48 किलो भार वर्ग में अरबाज अंसारी ने गोल्ड जीता. आदित्य कृष्णन और अरमान आलम ने रजत पदक जीता. वहीं, अंडर 17 बालिका आयु वर्ग के 52 किलो भार वर्ग में नरगिस खान, 56 किलो भार वर्ग में अनामिका कुमारी,अंडर 19 बालिका में 52 किलो भार वर्ग में पलक सिंह और 75 किलो भार वर्ग में वान्या सिंह ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक की भूमिका में पश्चिम चंपारण वूशु संघ के महासचिव आलोक कुमार व रेफरी अभिषेक कुमार थे.
.
Tags: Bihar News, Champaran news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!