होम /न्यूज /बिहार /West champaran: जॉब कैंप में महिलाओं को मिला मौका, ब्रांच मैनेजर से लेकर फील्ड क्रेडिट ऑफिसर तक की मिली नौकरी

West champaran: जॉब कैंप में महिलाओं को मिला मौका, ब्रांच मैनेजर से लेकर फील्ड क्रेडिट ऑफिसर तक की मिली नौकरी

West champaran News: महिला कर्मियों को उनके पद और अनुभव के आधार पर 15000 से 25000 रुपये वेतन की सुविधा दी जा रही है. इस ...अधिक पढ़ें

    आशीष कुमार
    पश्चिम चम्पारण.
    वैसे तो जिले में समय-समय पर जॉब कैंप का आयोजन किया जाता है, जिसमें अनगिनत युवा और युवती एक साथ रोजगार लेने हेतु कैंप में पहुंचते रहते हैं. लेकिन कई महीनों में पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत करने हेतु सिर्फ महिलाओं अथवा युवतियों को मौका दिया जा रहा है. जी हां! कुछ ऐसा ही बेतिया के आईटीआई रोड स्थित डीआरसीसी कैंपस में आयोजित जॉब कैंप में किया गया, जहां 24 पदों पर सिर्फ महिला आवेदकों को मौका दिया गया.

    55 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 14 का चयन
    पश्चिम चंपारण जिला श्रम संसाधन विभाग और नियोजनालय के संयुक्त तत्वाधान में बेतिया के आईटीआई रोड स्थित डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के कैम्पस में अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से 24 पदों के लिए जॉब कैम्प का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह 11 बजे से दोपहर के 4 बजे तक इच्छुक महिला अभ्यर्थियों पहुंची. जिला कौशल विशेषज्ञ अनीश कुमार दुबे ने बताया कि इस दौरान विभिन्न उम्र की 55 महिलाओं एवं युवतियों ने अपने-अपने क्वालिफिकेशन के आधार पर आवेदन दर्ज किया.

    इसमें से 14 को नौकरी के लिए सेलेक्ट किया गया. सेलेक्ट कैंडिडेट्स को अब सिर्फ अपने डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करवाने हैं. जिसके बाद उन्हें फील्ड क्रेडिट ऑफिसर से लेकर ब्रांच मैनेजर तक के पद पर कार्यभार सौंप दिया जाएगा.

    15 से 25 हजार की मिलेगी सैलरी
    बता दें कि आयोजित जॉब कैंप में पश्चिम के साथ पूर्वी चंपारण के आवेदकों के लिए भी आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी. कंपनी के यूनिट मैनेजर मुकुंद कुमार और जोनल एचआर अभिषेक राज ने बताया कि चंपारण के बाद कंपनी सिवान तथा अन्य जिलों का रुख करेगी.

    साथ ही महिला कर्मियों को उनके पद तथा अनुभव के आधार पर 15000 से 25000 रुपये वेतन की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा उनकी सेफ्टी एवं परेशानियों को देखते हुए उन्हें महज 40 से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में ही कार्यभार सौंपा जाएगा.

    Tags: Bihar News, Champaran news, Jobs

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें