बिहार के सीवान में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी इसके विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
घटना आंदर थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार की है. लोगों का आरोप था कि बाइक सवार युवक को पंजाब नेशनल बैंक की कैश वैन ने धक्का मारा था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक राजकिरण पाण्डेय आंदर थाना क्षेत्र के पड़ेजी गांव का रहने वाला था जो कुछ खरीदारी करने अमनौर बाजार आया था.
खरीदारी कर जब वह घर जाने के लिए बाइक स्टार्ट कर रहा था इसी दौरान पीछे से पीएनबी की कैश वैन उसे रौंदते हुए निकल गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने अमनौर बाजार पर आगजनी करते हुए शव को बीच सड़क पर रख घंटो प्रदर्शन और रोड जाम किया.
प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने और दोषी वैन चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. काफी देर बाद एएसपी और आंदर बीडीओ के आश्वासन देने के बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन और सड़क जाम को ख़त्म किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 02, 2017, 18:49 IST