सरकार ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर शहद उत्पादन को प्रोत्साहन देगी. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही इसके लिए नीति बनाई जाएगी.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने पिछले दो साल से भी कम समय में देश के किसानों एवं बेरोजगार युवकों को मधुमक्खी पालने के लिये एक लाख से अधिक बक्से दिये हैं. आयोग ने यह 'हनी मिशन' के तहत किया है. अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बेहतर मौका है. आप हनी हाउस और हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगा सकते हैं.
क्या है हनी मिशन
खादी ग्रामोद्योग विभाग ने हनी मिशन योजना शुरू की है. इसके जरिए किसान और पैसा कमाने की चाह रखने वाले लोग रोजगार शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं. लोग हनी मिशन के तहत मधुमक्खी पालन कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. अब ऐसी तकनीक आ गई है, जिसके माध्यम से शहद निकालते समय मधुमक्खियां नहीं मरतीं. मोम और पॉलन भी बनता है. इससे न केवल किसान बल्कि बेरोजगार युवक भी इसे रोजगार के तौर पर अपना रहे हैं.
सरकार करती है सपोर्ट
अगर आप इस स्कीम के तहत हनी प्रोसेसिंग प्लांट लगाना चाहते हैं तो कमीशन की ओर से आपको 65 फीसदी लोन दिलाया जाता है और खादी ग्रामोद्योग आपको 25 फीसदी सब्सिडी भी देता है. यानी कि आपको केवल 10 फीसदी पैसा लगाना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: रोज होगी 5 से 10 हजार रु की कमाई, बारिश में शुरू करें बिज़नेस
कितने में शुरू होगा बिजनेस
केवीआईसी के मुताबिक, आप 20 हजार किलोग्राम सालाना शहद बनाने वाला प्लांट लगाना चाहते हैं तो इस पर लगभग 24.50 लाख रुपये का खर्च आएगा. इसमें से आपको लगभग 16 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा, जबकि मार्जिन मनी के रूप में 6.15 लाख रुपये मिल जाएंगे और आपको अपनी ओर से केवल लगभग 2.35 लाख रुपये लगाने होंगे.
कितनी होगी कमाई
केवीआईसी का कहना है कि अगर आप सालाना में 20 हजार किलोग्राम शहर तैयार करते हैं, जिसकी कीमत 250 रुपये प्रति किलोग्राम है, इसमें से 4 फीसदी वर्किंग लॉस को भी शामिल कर लिया जाए तो आपकी सालाना बिक्री 48 लाख रुपये होगी. इसमें से सभी खर्च जो लगभग 34.15 लाख रुपये होगा को कम कर दिया जाए तो आपको साल भर में लगभग 13.85 लाख रुपये की आमदनी होगी. यानी कि आप हर महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा कमाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हर महीने कमाना चाहते हैं 1 लाख रुपये तो शुरू करें ये बिजनेसब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Business loan, Business news in hindi, Business opportunities, Food business, How to start a business, New Business Idea, Small business
FIRST PUBLISHED : July 13, 2019, 06:14 IST