नई दिल्ली. युवाओं के बीच काफी लंबे समय से एक धारणा रही है कि स्वास्थ्य बीमा वृद्ध लोगों के लिए हैं. लेकिन आजकल उन्हें स्वास्थ्य बीमा के महत्व का एहसास हो गया है. अब 20-40 वर्ष के आयु वर्ग के लोग भी हेल्थ इंश्योरेंस खरीद रहे हैं.
गंभीर बीमारियां, अक्षमताएं, बीमारियां और आपात चिकित्सा स्थिति केवल बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं हैं. साथ ही, भारत में चिकित्सा मुद्रास्फीति 8 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है. इस तरह अगर आप इलाज का खर्च नकद भुगतान करेंगे तो आपको तगड़ा चूना लग सकता है. ऐसे में आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेना समझदारी का सौदा होगा. लेकिन पॉलिस खरीदते समय इन 10 बातों का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- SBI ने जारी किए 2 टोल फ्री नंबर, रविवार को भी एक कॉल पर पूरे होंगे कई काम
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health, Health Insurance, Insurance