गिरते रुपये को थामने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार की रात किए गए उपायों से आज शुरुआती कारोबार में रुपया एक प्रतिशत की मजबूती लेकर 59.22 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। अंतरबैकिंग मुद्रा कारोबार में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर रुपया 59.22 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। पिछले दिन यह 59.90 रुपये प्रति डॉलर रहा था।
रिजर्व बैंक के गवर्नर डी.सुब्बा राव ने वित्त मंत्री पी.चिदंबरम से दिल्ली में मुलाकात कर गिरते रुपये पर चर्चा की थी। इससे पहले वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री से भेंट करके रुपये और देश की अर्थव्यवस्था पर चर्चा की थी। इसके बाद रात में रिजर्व बैंक ने लघुकालिक ऋण दरों में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया था जिससे रुपये को आज मजबूती मिली है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 16, 2013, 05:42 IST