होम /न्यूज /व्यवसाय /चाय के दाम में 1 किलो बर्फी, 1 रुपये में रसमलाई, 40 साल पहले का बिल देख मुंह में आ जाएगा पानी

चाय के दाम में 1 किलो बर्फी, 1 रुपये में रसमलाई, 40 साल पहले का बिल देख मुंह में आ जाएगा पानी

1980 में मिठाइयों और नमकीन के रेट (Photo-Moneycontrol)

1980 में मिठाइयों और नमकीन के रेट (Photo-Moneycontrol)

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये बिल 1980 का है. हैरानी की बात है कि इस बिल को देखकर आप अंदाज नहीं लगा पाएंगे कि मिठाइयों और ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों पुराने जमाने के बिल खूब वायरल हो रहे हैं.
उसमें से एक है समोसा कचौरी और मिठाई का बिल.
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये बिल 1980 का है.

नई दिल्ली. ऐसे तो हम सभी को पता है, पहले के जमाने में चीजें काफी सस्ती हुआ करती थीं. ज्यादातर लोगों ने अपने मम्मी पापा से अक्सर कहते हुआ सुना होगा कि हमारे जमाने तो ये चीज इतने में आ जाती थी और आज देखों भाव आसमान छू रहे हैं. अगर आपके सामने भी 1980 का बिल रख दिया जाए तो शायद देखकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों पुराने जमाने के बिल खूब वायरल हो रहे हैं. उसमें से एक है समोसा कचौरी और मिठाई का बिल. कई यूजर्स पुराने जमाने की रसीदों की फोटो क्लिक कर उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

इन वायरल बिलों पर यूजर्स की भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस बिल को देखकर आप अंदाज नहीं लगा पाएंगे कि 1 किलो बर्फी, रसमलाई, समोसा किसी जमाने में इतना सस्ता भी होता था. इन बिलों में आप देख सकते हैं कि जिस कीमत में आज चाय आती है उस दाम में 1 किलो बर्फी खरीद सकते थे. वैसे भी सोशल मीडिया पर कोई भी एंटिक चीज दिख जाए वो सुर्खिया बटोरने लगती है.

ये भी पढ़ें: 1 दिन की कमाई लाखों में, पूरी दुनिया मानती है इनकी प्रतिभा का लोहा, अंग्रेज भी मुंह मांगी तनख्वाह देने को तैयार

samosa and barfi price in 1980, How much samosa barfi kachodi was available in 1980

40 साल पहले का बिल

1980 में मिठाइयों और नमकीन के रेट
इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये बिल 1980 का है. हैरानी की बात है कि इस बिल को देखकर आप अंदाज नहीं लगा पाएंगे कि मिठाइयों और नमकीन किसी जमाने में इतना सस्ता भी होता था. आज के समय में समोसा लोकल दुकान में 10 से 15 रुपये का मिलता है. ब्रांडेड समोसा 25 रुपये से कम नहीं आता लेकिन आज से करीब 40 साल पहले एक समोसा सिर्फ 50 पैसे में मिलता था. वहीं बर्फी 10 रुपये किलो के रेट पर मिलती थी.

फेसबुक पर शेयर किए गए एक मेन्यू कार्ड में आप मिठाइयों का रेट देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. समोसे के अलावा 10 से 15 रुपये में लड्डू, रसगुल्ले, काला जामन और रसमलाई जैसी मिठाई एक किलो मिल जाती थी. आज देखा जाए तो एक रसमलाई की कीमत 40 रुपये है. इस कार्ड में लगभग सारी मिठाइयां 20 रुपये के अंदर ही मिल रही हैं. समोसे और कचौड़ी 1 रुपये में 2 आ जाती थी. यानी 1 रुपये में पूरा नाश्ता हो जाता था. बिल को देखने के बाद शोशल मीडिया पर लोग अपने दौर को याद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा 1980 में उनकी सैलरी 1000 रुपये थी जो आज 1 लाख रुपये के बराबर है. सोशल मीडिया को पर इस बिल को देखने के बाद कई यूजर काफी भावुक हो गए हैं.

Tags: Business news in hindi, Social Media Viral, Viral news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें